Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTraffic Chaos in Ballabgarh Due to Elevated Bridge Construction

एलिवेटिड पुल निर्माण से यातायात बाधित

बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। दो महीने से भारी वाहनों पर पाबंदी के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सड़क निर्माण का काम भी अधर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 19 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
एलिवेटिड पुल निर्माण से यातायात बाधित

बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल निर्माण को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह चौपट हुई पड़ी है। हालांकि दो माह के लिए मोहना रोड पर भारी वाहनों पर आवाजाही के लिए पाबंदी के लिए यातायात पुलिस द्वारा आदेश भी जारी किए गए, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इधर, यातायात व्यवस्था ठीक ढंग से चलाने के लिए नाले के साथ बनाई जाने वाली सड़क का काम भी अधर में लटका हुआ है। इस कारण मोहना रोड पर हो रही अव्यवस्था के चलते पूरी यातायात व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। एलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य करीब 8 माह पहले शुरू हुआ। कार्य शुरू होने से पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि मोहना रोड के हल्के वाहनों के आवागमन के लिए लिए मुकेश कॉलोनी से लेकर पंजाबी धर्मशाला तक नाले के साथ सड़क बनाई जाएगी। 8 माह बीतने के बाद विभाग अब तक मलेरना रोड ऊंचा गांव पुलिया से लेकर पंजाबी धर्मशाला तक नाले के साथ सड़क बना पाया है और मुकेश कॉलोनी से लेकर मलेरना रोड ऊंचा गांव की पुलिया तक न तो नाला बनाया गया और न ही नाले के साथ बनने वाली सड़क को बनाया गया। यही कारण है कि मोहना रोड बंद होने के चलते यातायात का पूरा भार नाले के साथ जाने वाली सड़क पर पड़ गया। सड़क सकरी होने के चलते इस रोड सहित मोहना रोड पर अक्सर जाम लगा रहता है। खासकर सुबह-शाम तो जाम की स्थिति बेहद खराब हो जाती है। ऑटो चालक, कार चालक अपने-अपने वाहनों को गलियों से होकर ले जाते हैं। जिन्हें काफी परेशानी होती है। इधर, व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए न तो पुलिस प्रशासन के कोई भी जवान रोड पर नजर आता हैं और न हीं लोक निर्माण विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई व्यवस्था की गई है। बहराल, मोहना रोड के कारण पूरे शहर का यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ा हुआ है।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एलिवेटिड पुल निर्माण कंपनी और ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा जाएगा, ताकि व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सकें।

-अरुण कुमार, जेई, लोक निर्माण विभाग :

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें