Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTractor rally route not decided in meeting with police

पुलिस संग बैठक में ट्रैक्टर रैली का मार्ग तय नहीं हुआ

पलवल | हमारे संवाददाता गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के रूट मैप

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 24 Jan 2021 10:50 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस संग बैठक में ट्रैक्टर रैली का मार्ग तय नहीं हुआ

पलवल | हमारे संवाददाता

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के रूट मैप को लेकर किसान और पुलिस के बीच अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर प्रशासन के साथ रविवार को बैठक भी हुई, लेकिन रूट प्लान तय नहीं हो सका। उधर, किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वे हर हालत में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते दिल्ली की कूच करेंगे।

किसानों के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की रविवार दोपहर बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में किसानों द्वारा ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालते हुए दिल्ली जाने के रूट मैप को लेकर चर्चा हुई। दोनों तरफ से रूट मैप को लेकर प्रस्ताव रखे गए।

प्रशासन के प्रस्ताव पर असहमति : बैठक में किसान नेताओं ने अपनी योजना से अवगत कराते हुए प्रशासन से कहा कि वे दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए ही दिल्ली कूच करेंगे। इस दौरान किसानों से बदरपुर बॉर्डर तक जाने पर चर्चा हुई, लेकिन किसान इससे कतई सहमत नहीं हुए। उनका कहना है कि वे दिल्ली में जाकर रहेंगे। हालांकि, बैठक के बाद भी किसान दिल्ली जाएंगे या नहीं, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।

फरीदाबाद पुलिस आनाकानी कर रही : किसान नेताओं का कहना है कि उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से जाने दिया जा रहा है, लेकिन पलवल और फरीदाबाद पुलिस इसमें आनाकानी कर रही है। किसान नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि वे पलवल से बल्लभगढ, फरीदाबाद के रास्ते बदरपुर बॉर्डर पार कर दिल्ली में प्रवेश करेंगे। इसके लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को भी धरनास्थल पर किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर अपनी रणनीति तैयार की। इसके तहत सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली के जरिए दिल्ली पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें