बाजार में बच्चों को लुभा रही खिलौना एयरगन
त्योहार की वजह से बाजारों में दुकानें सज गई हैं। बाजारों में बच्चों के लिए भी खास तैयारी की गई है। बाजार में बच्चों के लिए तरह-तरह की खिलौना पिस्तौल...
त्योहार की वजह से बाजारों में दुकानें सज गई हैं। बाजारों में बच्चों के लिए भी खास तैयारी की गई है। बाजार में बच्चों के लिए तरह-तरह की खिलौना पिस्तौल हैं। 15 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की पिस्तौल और एयरगन मिल रही हैं। हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि अभी उम्मीद के मुताबिक ग्राहक नहीं आ रहे हैं।
दिवाली के मौके पर बच्चों में पटाखे की तरह आवाज करने वाली पिस्तौल चलाने का शौक पैदा हो जाता है। दिवाली आने से पहले बच्चे इन खिलौना पिस्तौलों की खरीदारी के लिए बाजार जाना शुरू कर देते हैं। बाजार में खिलौना पिस्तौलों की बिक्री शुरू हो चुकी है। ये पिस्तौल अलग-अलग तरह की हैं। कई में आवाज करने के साथ-साथ रोशनी भी होती है। वहीं निशाना लगाने वाली गन की भी बिक्री हो रही है। ओल्ड फरीदाबाद बाजार में खिलौना पिस्तौल बेचने की दुकान चलाने वाले दुकानदार पिंकी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दिवाली के मौके पर खिलौना पिस्तौल बेचते हुए आ रहे हैं। इस बार कोरोना की वजह से कम ग्राहक हैं। आने वाले दिनों में ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना की वजह से अधिकांश बच्चे अपने माता-पिता के साथ बाजार नहीं आ रहे हैं। बाजार में बच्चों के न आने से बिक्री पर असर पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।