Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThree-storey building of Government Senior Secondary School to be constructed in village Rasulpur at a cost of about Rs 4 crore 20 lakhs MLA

गांव रसूलपुर में लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनेगी राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की तीन मंजिला इमारत : विधायक

पेज दो लीड प्रस्तावितलय की तीन मंजिला इमारत : विधायक हमारे संवाददाता पलवल। विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को गांव रसूलपुर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 20 Feb 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on
गांव रसूलपुर में लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से  बनेगी राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की तीन मंजिला इमारत : विधायक

पलवल। विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को गांव रसूलपुर के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन मंजिला इमारत के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इसी कड़ी में मंगला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला को सांस्कृतिक मॉडल स्कूल में तब्दील करने के कार्य का भी उद्घाटन किया। विधायक ने शनिवार को गांव कुशलीपुर में बघेल चौपाल के पीछे पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में एक करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने गांव ताराका में भगवान परशुराम भवन में सात लाख रुपये की लागत से बनने वाले टीन शैड का भी उद्घाटन किया।

विधायक दीपक मंगला ने राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति कृतसंकल्प है। पलवल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा जगत के सभी अधिकारी व कर्मचारी बडी लगन के साथ बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं, जिससे शिक्षित होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वर्तमान सरकार द्वारा लडकों की शिक्षा के साथ-साथ लड़कियों को भी शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय, नवोदय विद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। गांव रसूलपुर में बनने वाले सांस्कृतिक मॉडल स्कूल में सीबीएसई पैटर्न पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। विधायक ने कहा कि नई बिल्डिंग में 11 कमरे, चार लैब, प्रिंसिपल रूम, स्टॉफ रूम एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए रैंप व चारदिवारी बनाई जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने विधायक दीपक मंगला का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि गांव रसूलपुर की यह बहुत पुरानी मांग थी, कि राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के भवन की कमी थी जोकि अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रसूलपुर से गांव खेडला तक की सडक़ निर्माण, बिजली के खंबे लगवाने आदि विकास कार्य पूर्ण करवाने की मांग रखी। विधायक दीपक मंगला ने ग्रामीणों को इन सभी मांगों को जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल सुखबीर सिंह, सर्व शिक्षा अभियान के उपमंडल अधिकारी विनित सैनी, गांव रसूलपुर के सरपंच राजकुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा, मुख्य अध्यापक रमेशचंद, नम्बरदार महासिंह, पूर्व सरपंच दीपचंद, घनश्याम, पंडित धर्मचंद, प्रेम कमरावली, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, निशांत गौड, दी फरीदाबाद कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक यशपाल सहित गांव के मौजिज लोग व अध्यापकगण एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें