Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThree major mohallas of the city will get water after one month

शहर के तीन प्रमुख मोहल्लों को एक माह बाद मिलेगा पानी

पेज एक लीडआत -तीन प्रमुख मोहल्लों में चल रही थी पानी की किल्लत -पथवारी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री ने किया ऐलान -7 करोड़ की लागत से बनेगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 15 Feb 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। शहर के तीन प्रमुख मोहल्ले बनियाबाड़ा, कुम्हार बाडा, आजाद नगर में एक माह बाद भरपूर पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए तीन किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। 52 लाख रुपये की लागत वाले इस कार्य का शुभारंभ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को किया। इस अवसर पर मंत्री ने पथवारी मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा भी की।

-----------------------

काफी समय से बनी हुई थी पानी की समस्या

मोहल्ले बनियाबाड़ा, कुम्हार बाडा, आजाद नगर में पिछले काफी समय से पानी की किल्लत चल रही थी। जिसको दूर करने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को योजना बनाने के आदेश दिए थे। परिवहन मंत्री ने बताया कि यह पेयजल की लाइन 2 हजार 400 मीटर 4 इंची जीआई पाइप, इसी प्रकार 600 मीटर, 6 इंची जीआई पाइप लाइन डाली जाएगी। यह कार्य करीब एक माह में पूरा हो जाएगा। इस नई पेयजल लाइन से तीन मोहल्लों के सैकड़ों परिवारों की वर्षो पुरानी समस्या दूर हो जाएगी।

---------------------------

पथवारी मंदिर पर खर्च होंगे 7 करोड़ रुपये

पेयजल लाइन बिछाने के दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि स्थानीय पथवारी मंदिर का द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में चल रहे अखाड़े को मंदिर परिसर से बाहर किया जाएगा। मन्दिर जीर्णोद्धार के दौरान सत्संग भवन, और साधु संतों के लिए ठहरने के लिए भवन, पूजारी के रहने स्थान सहित तमाम मूलभूत पूजा अर्चना की आधुनिक तकनीकी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

--------------------------

शहर से कब्जे किए जाएंगे साफ

परिवहन मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे। बल्लभगढ़ में कहीं भी अवैध कब्जे हैं उनको हटाया जाएगा और नए कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने सख्त लहजे में बोलते हुए कहा कि कब्जा धारियों को वह किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बाड़ों को नाली मुक्त करके आधुनिक तकनीक से बेहतर सीवर का काम भी अंतिम चरण में है। सभी कॉलोनी वासियों को सीवर के कनेक्शन जोड़ने के लिए आग्रह किया और कहा कि आने वाले समय में गंदगी मुक्त होंगे सभी बाड़े, शहरवासियों को बीमारियों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र अन्य क्षेत्रों में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन डलवाई जाएगी।

-------------------------------------

मुसीबत-1

डबुआ कॉलोनी में एक महीने से पानी नहीं

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

गर्मी अभी शुरू नहीं हुई हैं और विभिन्न इलाकों में पेयजल किल्लत गहराने लगी है। सोमवार को डबुआ कॉलोनी के लोगों ने पेयजल किल्लत के विरोध में नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ये सभी लोग स्थानीय पार्षद मनवीर सिंह भड़ाना के साथ नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अतिरिक्त निगमायुक्त इंद्रजीत ने लोगों को पेयजल आपूर्ति एक-दो दिन में सुचारू करवाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कार्यकारी अभियंता को तुरंत की बूस्टर पर मोटर लगाने के आदेश दिए।

प्रदर्शनकारियों सुमन, शीतल, राजेश, बिरेंद्र आदि ने बताया कि बीते एक महीने से पानी की एक बूंद नहीं मिल रही है। पाली रोड और डबुआ ए ब्लॉक में पेयजल संकट गहराया हुआ है। बूस्टर से उनके इलाके में पानी आपूर्ति बंद कर देते हैं। इसलिए लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ता है। कोई सुनने वाला नहीं है। कई ट्यूबवेल खराब हो चुकी है और बूस्टर से भी पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए पार्षद को भी साथ लेकर आए हैं।

पार्षद मनवीर सिंह भड़ाना ने बताया कि उनके इलाके में बीते कई महीने से पेयजल संकट गहराया हुआ है। ट्यूबवेल खराब हो चुके हैं। नए ट्यूबवेल लगाने का प्रयास किया गया तो साढ़े पांच सौ फुट पर भी पानी नहीं मिला। ऐसे में रेनीवेल का पानी ही एक समाधान है।

------------------------

मुसीबत-2

चावला कॉलोनी में सप्लाई हो रहा गंदा पानी

बल्लभगढ़। हमारे संवाददाता

चावला कॉलोनी के घरों में पिछले एक माह से मिट्टी वाले पेयजल की सप्लाई से लोग बेहद परेशान हो चुके हैं। सोमवार को महिलाओं को निगम कार्यालय पहुंचना पड़ा और जहां निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी पड़ी। इस दौरान निगम के कार्यकारी अभियंता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।

कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने सोमवार सुबह कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। पायल, बेबी रोहिल्ला आदि ने बताया कि मिट्टी वाले पानी की समस्या को झेलते हुए एक माह हो चुका है। सभी से शिकायत की दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं रही है। महिलाओं का कहना है कि चावला कॉलोनी के घरों की टंकियों से पिछले एक माह से पानी में बेहद मिट्टी आ रही है। टूटियों के नीचे टंकी से पानी जरूर आता है, लेकिन मिट्टी की मात्रा बेहद ज्यादा है। जिस कारण उसे पीना तो दूर हाथ में भी लेना बेहद मुश्किल है। बच्चों को बीमारियां हो रही है। इस बाबत बार-बार पार्षद व निगम अधिकारियों से शिकायत की चुकी है, सभी देख चुके हैं, लेकिन कोई परेशानी हल नहीं कर रहा है।

--------------------------------जी.डी.वधवा, कार्यकारी अभियंता , बल्लभगढ़: मिनी ट्यूबवेल के चलते यह समय आ रही है, जल्द ही इसे दूर करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें