कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए तीन दिन करना पड़ रहा इंतजार
फरीदाबाद। राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच और...
फरीदाबाद। राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं बढ़ाई है। बीते पांच दिन से जांच एक हजार से कम हो रही है और लंबित रिपोर्ट एक हजार अधिक प्रतिदिन रहती है। ऐसे में कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए लोगों को तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता है।
जवाहर कॉलोनी निवासी सुमित ने नौ मार्च को जांच करवाई थी, लेकिन उसे अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। इसी प्रकार ग्रीन फील्ड निवासी इब्राहिम ने भी नौ मार्च को जांच कराई थी, लेकिन उसे भी रिपोर्ट नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि आसपास के राज्यों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने बीते सप्ताह ही जिला स्वास्थ्य विभाग को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए थे। लेकिन जांच बढ़ाने के बजाए बीते पांच मार्च से एक हजार से कम हो गई है। इससे पहले डेढ़ से दो हजार जांच की जा रही थी। राज्य सरकार के निर्देश है कि पंजाब, महाराष्ट्र व दक्षिण के राज्यों से आने वाले लोगों की जांच अवश्य की जाए। जो संक्रमित पाए गए हैं उनके संपर्क में आए लोगों की जांच और आइसोलेशन को बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
12 दिनों में बढ़े सक्रिय मरीज
जिले में बीते 12 दिन में ढाई गुना सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। जिले में एक जनवरी से एक मार्च तक 110930 नमूनों की जांच की है। इनमें 998 संक्रमित पाए गए हैं। इससे जिले में संक्रमण दर 0.90 फीसदी रही। इस दौरान पंचकुला में संक्रमण दर 2.1फीसदी रही। मार्च के पहले 12 दिन में 11443 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 1.81 फीसदी की संक्रमण दर से 209 संक्रमित मिल चुके हैं। फरवरी में संक्रमण दर 0.62 फीसदी की संक्रमण दर से 217 संक्रमित मिले।
खेड़ी और पाली में फिर से कोविड केंद्र तैयार किए गए
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने फिर से खेड़ी और पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड केंद्र तैयार कर दिया है। इन दोनों केंद्रों पर तीस-तीस बिस्तरों की व्यवस्था ऑक्सीजन के साथ की गई है। मेडिकल कॉलेज पहले ही कोविड अस्पताल है। इसमें संक्रमित बढ़ने लगे हैं। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अस्पतालों मे ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।