Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThieves Steal Liquor and Valuables from Doctor s Home in Ballabgarh

डॉक्टर गए विदेश चोरों ने घर से चुराया सामान

बल्लभगढ़ के सेक्टर-9 में एक डॉक्टर के घर से चोरों ने घरेलू सामान और शराब चुरा लिया। चोरों ने चोरी करने से पहले आराम से शराब का सेवन किया। डॉक्टर विदेश में थे, और उनकी पत्नी ने चोरी की सूचना दी। चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर गए विदेश चोरों ने घर से चुराया सामान

बल्लभगढ़। सेक्टर-9 एक डॉक्टर के मकान से चोरों ने घरेलू सामान सहित घर में रखी शराब की बोतल तक चुरा ली। घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में बैठकर आराम से शराब का सेवन किया। इसके बाद चोर घर का अधिकत्तर सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय डॉक्टर व उनकी विदेश गए हुए बताए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गुरुग्राम निवासी सिद्धार्थ कटारिया की पत्नी नेहा मदान ने बताया कि उनके मम्मी-पापा सेक्टर-9 फरीदाबाद में ग्राउड फ्लोर पर रहते हैं। उसके पिता एक डॉक्टर हैं और वह इन दिनों विदेश में है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 1.15 मिनट पर उनकी मम्मी के घर पर काम करने वाली दयावती ने उसे सूचना दी कि उनकी मम्मी के मकान में चोरी हो गई है। सूचना के बाद वह सेक्टर-9 मम्मी के घर पहुंची। उसने घर पर आकर देखा तो सामान घर में फैला हुआ था। शराब की बोतल टेबल पर खुली हुई थी, उसके साथ में ग्लास व खाने के लिए भी रखा हुआ था। जब उसने घर में सामान चेक किया तो पता चला कि चोर वहां एक 42 इंच एलईडी, 4 घड़ी हाथ वाली,6-7 बोल सेंट, दो मोबाइल फोन, तीन सूटकेस, एक महिला घड़ी,10 शराब की बोतल, एक गैस सिलेंडर, एक हीटर , 2 सोल पीस, चम्मच और प्लेटों का सेट, उसके पिता के नए जूते और पहनने वाले कपड़े तक चुरा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें