Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThieves Steal Jewelry and Cash from Students Scooters During UGC NET Exam in Ballabgarh

यूजीसी नेट कॉमर्स के परीक्षार्थियों की स्कूटी की डिग्गी से हजारों के जेवरात चोरी

बल्लभगढ़ में 7 जनवरी को यूजीसी नेट कॉमर्स परीक्षा देने आए चार परीक्षार्थियों की स्कूटी से चोरों ने हजारों रुपये के जेवरात और मोबाइल की सिम चुरा ली। चोरों ने एटीएम कार्ड से 46,778 रुपये निकाल लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 9 Jan 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। सेक्टर-20-बी स्थित आईऑन डिजिटल जोन में यूजीसी नेट कॉमर्स की परीक्षा देने आए चार परीक्षार्थियों की स्कूटी डिग्गी से चोरों ने हजारों रुपये कीमत के जेवरात व मोबाइल की सिम सहित जरूरी कागजात चोरी कर लिए। चोरों ने सिम और कॉर्ड के जरिए 46 हजार 778 रुपये भी निकाल लिए। घटना 7 जनवरी को हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है। डबुआ कॉलोनी निवासी नीतू ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को वह यूजीसी नेट कॉमर्स की परीक्षा देने के लिए अपनी स्कूटी से आईऑन डिजिटल जोन सेक्टर-20 बी आई थी। सेंटर की ओर से उन्हें केवल परीक्षा स्लिप के अलावा कुछ भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाजत सेंटर की ओर से नहीं दी गई थी। इस कारा उसने अपने सोने के कॉनों के टॉप्स और चांदी की अंगूठी रखी थी। जब वह परीक्षा देकर वापिस स्कूटी के पास आई तो उसने पाया कि स्कूटी में उसका सामान नहीं था। इसी बीच उनकी स्कूटी के पास वैष्णवी की स्कूटी भी खड़ी थी। जिसने सोने के टॉप्स रखे थे और स्नेहा त्रिपाठी नामक परीक्षार्थी ने भी वैष्णवी की स्कूटी की डिग्गी में कॉनों के टॉप्स,एक सोने की और एक हीरे की अंगूठी रखी थी, लेकिन वह सभी जेवरात डिग्गी से किसी ने चोरी कर लिए। इसी बीच आकाश नामक परीक्षार्थी ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी की डिग्गी में 2 सिम कॉर्ड, एसबीआई का के्रडिट कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिले। पता चला कि चोरों ने उसके एक कॉर्ड से 18,178 रुपये और एक कार्ड 10 हजार 100 रुपये निकाले है। इस दौरान एक महिला भावना मुंझाल ने उनके पास आकर बताया कि चोरों ने उनकी स्कूटी की डिग्गी से उनके मोबाइल की सिम भी चोरी की है। जिसके जरिए 18 हजार 500 रुपये भी निकाले गए हैं। पीड़ित परीक्षार्थियों ने बताया कि स्कूटी आईऑन डिजिटल जोन के सामने खड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें