Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs from Businessman s House in Ballabgarh

व्यापारी के घर से लाखों की चोरी

बल्लभगढ़ के पंजाबी मोहल्ला में एक व्यापारी के घर से चोरों ने लाखों रुपये नकद और जेवरात चुरा लिए। व्यापारी मुकेश कुमार मित्तल अपने परिवार के साथ पुन्हाना गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारी के घर से लाखों की चोरी

बल्लभगढ़। पंजाबी मोहल्ला स्थित एक व्यापारी के घर से चोर लाखों रुपये नकद व जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के समय व्यापारी अपने परिवार के साथ भात भरने के लिए पुन्हाना गया था। व्यापारी ने पुलिस में लिखित शिकायत दे दी है। शहर के व्यापारी मुकेश कुमार मित्तल पंजाबी मोहल्ला में रहते हैं। रविवार को वह अपने परिवार के साथ भात भरने के लिए पुन्हाना गए थे। देर रात जब वह साढे 12 बजे बजे वापिस आए तो उन्होंने पाया कि उनके मकान की पहली मंजिल के कमरों के ताले टूटे पड़े थे। जांच करने के बाद पता चला कि चोर उनके पड़ोसी रविंद्र के मकान से अंदर घुंसे थे। पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 2 लाख 50 हजार रुपये नकद व अंगूठी व लटकन सोने की चोरी कर ले गए। महाराजा अग्रसैन पुलिस चौकी इंचार्ज सबइंस्पेक्टर तुषाकांत का कहना है कि व्यापारी ने शिकायत दी हैं, जांच की जा रही है। चोरी अवश्य ही हुई,मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें