Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThief Escapes with 30 000 Rupees and Jewelry from Faridabad Home

बच्चे को झांसा देकर घर से गहने-नगदी ले भागा

फरीदाबाद के कर्नल विहार में एक चोर ने 30 हजार रुपये और जेवरात चुराए। आरोपी ने बच्चे को झांसा देकर घर में प्रवेश किया और कहा कि उसके माता-पिता को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने बच्चे से पैसे और गहने बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 31 Jan 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे को झांसा देकर घर से गहने-नगदी ले भागा

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। कर्नल विहार स्थित घर से सक्रिय चोर 30 हजार रुपये और जेवरात चुराकर फरार हो गया। वारदात के दौरान आरोपी ने घर जाकर बच्चे को झांसा दिया था कि उसके माता-पिता को पुलिस ने पकड़ लिया है। माता-पिता ने ही थाने से उसके पास भेजा है और घर में रखे सारे रुपये-गहने छिपाने को कहा है। खेड़ीपुल थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वारदात 27 जनवरी की है। पीड़ित वीरभान ने बताया कि वह कर्नल विहार में परिवार के साथ रहते हैं। 27 जनवरी को दिन में वह ड्यूटी पर थे। जबकि पत्नी किसी काम से बाहर गई थी। बेटा प्रतीक घर पर अकेला था और अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। पीड़ित का कहना है कि शाम करीब चार बजे एक व्यक्ति नाम पूछते हुए उसके घर आया और बाहर खेल रहे बेटा प्रतीक को पानी पिलाने की बातें कहते हुए घर के अंदर ले गया। इस दौरान आरोपी ने प्रतीक से कहा कि उसके माता-पिता को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके माता-पिता ने ही थाना से उसे घर में रखे सारे रुपये-पैसे छिपाने के लिए भेजा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने प्रतीक से झांसा देकर घर में रखे सारे रुपये और जेवरातों को बाहर निकलवाया और कहीं छिपाने का झांसा देकर, सारे रुपये और जेवरात के साथ फरार हो गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनके घर से करीब 30 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात आदि की चोरी की है। पीड़ित बताया कि जब वह घर आए तो बेटा प्रतीक ने सारी बात बताई। इसके बाद वह अपने स्तर पर चोर की तलाश करते रहे। जब इस बाबत कुछ जानकारी नहीं मिली तो गुरुवार रात पुलिस को शिकायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें