शहर के बाजारों में नियमित छिड़काव किया जाएगा
कोरोना के बढते मरीजों को देखते हुए अब शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। विशेष रूप
कोरोना के बढते मरीजों को देखते हुए अब शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। विशेष रूप से कंटेनमेंट जाने ओर बाजारों को सेनेटाइज किया जाएगा। शनिवार को जारी बयान में निगमायुक्त जितेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी। निगमायुक्त जितेन्द्र यादव ने शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है कि फरीदाबाद के कन्टेन जोनों में प्रतिदिन घूम-घूम कर घरों, गली-मौहल्लों व बाजारों को सैनिटाइज करने के साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी करे। प्रत्येक जोन को सैनिटाइज के साथ चूना और ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव भी किया जाए।
निगमायुक्त जितेन्द्र यादव ने लोगों से अपील की है कि शहर के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वे घरों में रहे सुरक्षित रहे, बहुत जरूरी काम होने पर वह निगम कार्यालय में आए और दो गज की दूरी का पालन करे तथा मास्क पहनकर आए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहें. साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। अपने हाथों को समय-समय पर धोए और सैनिटाईजर का प्रयोग हमेशा करे। सैनेटाइजर को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं. इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा
निगमायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के लिए हमने शहर के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों एवं सभी बाजारों मंें जहां कोरोना बचाव के लिए होर्डिंग्स लगाने है उनकी सूची जिला लोक जनसम्पर्क विभाग को भिजवा दी है जल्द ही जिला लोकजनसंपर्क विभाग इन स्थानों पर होर्डिंग्स लगाकर कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए शहरवासियों को जागरूक करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।