संत नगर और फतेहपुर चंदीला की तस्वीर बदलेगी
झुग्गी बस्ती संतनगर और शहर के गांव फतेहपुर चंदीला की तस्वीर जल्द बदलने वाली हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इन दोनों इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के साथ इनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। राज्य सरकार ने...
झुग्गी बस्ती संतनगर और शहर के गांव फतेहपुर चंदीला की तस्वीर जल्द बदलने वाली हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इन दोनों इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के साथ इनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए करीब 16.50 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है।
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड अगले महीने जून के पहले सप्ताह तक निविदाएं संबंधी कार्य को पूरा कर लेगी और परियोजना पर 25 जून के आसपास काम शुरू हो जाएगा। परियोजना के तहत करीब दस हजार की आबादी वाली झुग्गी बस्ती संतनगर में करीब 10 करोड़ खर्च होंगे। इसके तहत यहां करीब तीन किलोमीटर लंबी सीवर लाइन और पेयजल के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी।
संतनगर की गलियों को सीमेंटेड बनाया जाएगा। सीवरलाइन को राष्ट्रीय राजमार्ग की सीवरलाइन से जोड़ा जाएगा। जबकि पेयजल आपूर्ति के लिए यहां एक बूस्टर बनेगा। जिसे सेक्टर-16 के बूस्टर से जोड़ा जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को सीधे रेनीवेल का पानी मिल सकेगा। जो गलिया चौड़ाई में बहुत अधिक कम है, वहां के लिए सामूहिक टोंटी लगाई जाएगी। चौड़ी गलियों में लोगों को घरों में पानी के कनेक्शन दिए जा सकेंगे।
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस झुग्गी बस्ती को आदर्श बस्ती बनाने की परियोजना पर काम करेगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस बस्ती में अधिक तोड़फोड़ नहीं करेगी। बल्कि मामूली तोड़फोड़ रास्ते सुगम करने के लिए की जाएगी। अलग-अलग पॉकेट में चार बड़े सामूहिक शौचालय तैयार किया जाएगा।
फतेहपुर चंदीला का फिरनी मार्ग को होगा सौंदर्यीकरण
इस परियोजाना के तहत सेक्टर-21बी के गांव फतेहपुर चंदीला के करीब दो किलोमीटर लंबा फिरनी मार्ग का भी सौंदर्यीकरण होगा। जिस पर करीब 6.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फिरनी मार्ग के किनारे पर पानी निकासी का पर्याप्त इंतजाम किया जाएगा। मकानों को एक जैसे रंगरूप में किया जाएगा। फिरनी की दीवारों पर चित्रकला करके सजाया जाएगा। इनमें अधिकांश चित्र गांव की गौरव गाथा को उकेरते दिखाई देंगे।
पार्षद सतीश चंदीला का कहना है कि यह उनकी महत्वाकांक्षी योजना है। इसके सौंदर्यीकरण के बाद यह शहर का आदर्श गांव दिखाई देगा। गांव की फिरनी में गोरवगाथा दिखाई देगी। गांव का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और गांव के युवाओं को प्रेरित करने वाली तस्वीरें कलाकार बनाएंगे।
स्मार्ट सिटी में शामिल है शहर का ये इलाका
संतनगर, अजरौंदी गांव, सेक्टर-21 बी, फतेहपुर चंदीला गांव, सेक्टर-21 डी,सेक्टर-20, फ्रेंडस कॉलोनी, कारखाना बाग, सेक्टर-20 ए, एसजीएम नगर एफ व जी ब्लॉक, इंदिरा इंक्लेव, सेक्टर-19, शास्त्री कॉलोनी, गोपी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, राजा गार्डन, बाबा नगर, एनएच-पांच आदि।
स्मार्ट सिटी प्रस्ताव के बजट पर एक नजर
प्रारूप की अनुमानित लागत करीब: 2600 करोड़ रुपये
बजट केंद्र सरकार: करीब 500 करोड़ रुपये
बजट हरियाणा सरकार: करीब 500 करोड़ रुपये
बजट फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड: करीब 1600 करोड़ रुपये
आनंद मोहन शरण, चेयरमैन, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड: संतनगर और फतेहपुर चंदीला की तस्वीर बदलने वाली है। इसके लिए करीब 16.50 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। अगले महीने इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।