कैब छीनकर भाग रहे बदमाशों ने खंभे में टक्कर मारी, बदमाश फरार
फरीदाबाद। हथियारबंद बदमाशों ने रविवार-सोमवार रात करीब डेढ़ बजे ओला कैब चालक से मारपीट...
फरीदाबाद। हथियारबंद बदमाशों ने रविवार-सोमवार रात करीब डेढ़ बजे ओला कैब चालक से मारपीट कर देशी कट्टे की नोंक पर पर्स, मोबाइल व गाड़ी छीन ली। बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर पिछली सीट पर डाल दिया और कार को लेकर भागने लगे। रास्ते में राइडर सवार पुलिसकर्मियों को देख कैब चालक ने शोर मचा दिया। इससे हड़बड़ाहट में बदमाशों से गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के दोनों बैलुन खुल गए। इससे बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए। इससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कैब चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शास्त्री कॉलोनी दो नंबर एनआईटी निवासी ओमप्रकाश ने अपनी गाड़ी ओला कम्पनी में लगाई हुई है। रात करीब एक बजे उसके पास कम्पनी से बुकिंग का फोन आया। इस सूचना के बाद वह करीब डेढ़ बजे घर से बुकिंग उठाने के लिए चल दिया। डबुआ कालोनी में मनी की टाल के समीप में चार युवक मिले और पलवल जाने के लिए उसकी कार में सवार हो गए। गाड़ी में बैठते ही एक युवक ड्राइवर की साथ वाली सीट पर बैठ गया। बैठने के साथ ही उसने कैब चालक ओमप्रकाश की कनपटी पर कट्टा तानते हुए स्टेरिंग थाम लिया और चालक को पिछली सीट पर डाल दिया। पीछे बैठा एक बदमाश अगली सीट पर बैठ गया।
नगदी भी छीन ले गए बदमाश
कार छीनने के बाद पीछे बैठे बदमाशों ने चालक ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर उससे मोबाइल व पर्स छीन लिए। जिसमें करीब 14 सौ रुपये की नकदी थी। बदमाश कार को करीब 70 की गति से लेकर भागने लगे। रास्ते में चालक ओमप्रकाश को राइडर सवार दो पुलिसकर्मी आते दिखाई दिए। उसने हिम्मत जुटाते हुए बंद शीशों में से पुलिसकर्मियों को देख शोर मचा दिया। पुलिस को देख बदमाशों ने कार की गति और भी बढ़ा दी। पुलिस शीशे बंद होने से कैब चालक का शोर नहीं सुन सकी। पुलिस के निकलते ही बदमाशों ने कार में बैठे चालक की पिटाई शुरू कर दी। कार चला रहा बदमाश भी मुड़कर उसकी पिटाई करते रहा। इससे अनियंत्रित कार बिजली खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के बैलुन खुल गए। टक्कर लगने के बाद बदमाश कार से उतरकर भाग गए। रात में हुई जोर से धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग पड़े। इससे बदमाश वहां से खेतों के रास्ते भागने में कामयाब हो गए। हालांकि, कैब चालक पुलिस वालों की दिशा में भाग निकला। शोर सुनकर राइडर सवार पुलिसकर्मी भी वापस मुड लिए। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोहनलाल व रात की गस्त कर रही पुलिस पीसीआर भी वहां पहुंच गई। इसके बाद मौके पर कई पुलिस जिप्सी वहां पहुंच गई। बदमाशों की तलाश की गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सीआईए सेक्टर-48 भी जांच में जुटी
इस वारदात के बाद डबुआ थाना पुलिस के अलावा सीआईए सेक्टर-48 पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इसे लेकर कई छापामार टीमें बनाई गई हैं। पूछताछ के लिए भी कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात को सुलझा लिया जाएगा।
कार की टक्कर से 203 घरों की बिजली 8 घंटे रही गुल
रात के वक्त तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से डबुआ कालेानी में 27 फुट रोड फीडर के ट्रांसफार्मर धमाके के साथ बंद हो गया। बिजली के दो खम्बे टूट गए। इससे बिजली निगम को करीब 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ। रात 2 बजे से सुबह 11 बजे तक करीब 203 उपभोक्ताओं की बिजली गुल रही। बिजली गुल होने पर पहुंचे बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बिजली निगम को हुए नुकसान को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। लाइन स्टाफ की मदद से टूटे खंभे बदलकर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।