Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTeenage Boys Injured in Cricket Game Fight in Ballabgarh

क्रिकेट मैच में विवाद होने पर सिर पर बैट मारा

गांव मच्छगर में क्रिकेट खेलते समय 16 साल के दो नाबालिग बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। एक बच्चे ने दूसरे के सिर पर बेट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सरकारी अस्पताल और फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 8 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट मैच में विवाद होने पर सिर पर बैट मारा

बल्लभगढ़। गांव मच्छगर में गुुरुवार को क्रिकेट खेलते समय 16 साल के दो नाबालिग बच्चों की आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान एक बच्चे ने दूसरे के सिर पर बेट से चोट मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव मच्छगर निवासी धर्मपाल ने बताया कि वह बीमार होने के चलते घर पर रहते है। उसका 16 साल का बेटा दसवीं कक्षा का छात्र है। 6 फरवरी शाम 4 बजे उसका बेटा क्रिकेट खेलने के लिए बाल्मकि चौपाल के पास खाली खेत में गया था। जहां पर उसके पडोसी दीपक का 16 साल का लडका क्रिकेट खेलने के लिए गया था। जहां पर दोनों लडके अपने दोस्तो के मिलकर क्रिकेट खेलने गले। तभी क्रिकेट खेलने के दौरान उसके लडके साहिल और दीपक के बेटे की आपस खेलने को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दीपक के बेटे ने अपने हाथ मे लिया क्रिकेट के बेट उसके लडके के सिर पिछे वार कर दिया। जिससे उसका लडका बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। उसके बाद उसके पडोस के रवि ने उसके लडके को उठाकर गांव मे ही डाक्टर के पास ले गया। जहां से डॉक््टर ने उसके बेटे को ईलाज के लिए किसी हास्पिटल में ले जाने की सलाह दी और इसके बाद उसके भतीजे सागर ने उसके बेटे साहिल को बल्लभगढ सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से उसे सेक्टर-2 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति ठीक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें