Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTantrik absconded with jewelry worth three lakhs after knocking the woman unconscious

महिला को बेहोश कर तांत्रिक तीन लाख के आभूषण लेकर फरार

फरीदाबाद। दो तांत्रिकों ने घर में दबे खजाने को निकालने का लालच देकर एक महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 11 March 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। दो तांत्रिकों ने घर में दबे खजाने को निकालने का लालच देकर एक महिला के घर में तंत्रमंत्र किया। फिर महिला को बेहोश कर उसके घर से तीन लाख रुपये और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। यह मामला बीते दिसंबर माह का है। बुधवार को एसजीएम नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो  कथित तांत्रिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक, राहुल कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय डिम्पी गर्ग की बीते दिसंबर माह में अपने किसी परिचितके मार्फत मयुद्दीन और आजाद नाम के दो तांत्रिकों से मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों ने महिला को बताया था कि उसके घर में सोने का खजाना दबा हुआ है। खजाना निकलने पर वह करोड़पति बन सकती है। उन्होंने महिला से कहा था कि घर में दबे खजाने को निकालने के लिए तंत्र-मंत्र करना होगा। महिला उनके झांसे में आ गई। 21 दिसंबर सन् 2020 को उपरोक्त दोनों व्यक्ति महिला के घर में तंत्र-मंत्र करने के लिए आ गए। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने तंत्र-मंत्र करने के दौरान महिला को बेहोश कर दिया। बेहोशी के बाद वे महिला के घर से तीन लाख रुपये और 30 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। होश में आने पर महिला को नकदी और आभूषण गायब होने का पता चला। महिला ने इस मामले की शिकायत सेक्टर-21सी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में दे दी थी। तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने उपरोक्त दोनों तांत्रिकों के खिलाफ धोखाधड़ी और बेहोश करने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें