सूरजकुंड मेले का कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे
फरीदाबाद में आयोजित होने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा। लोग मोबाइल और टीवी पर इसका आनंद ले सकेंगे। मेला 7 से 23 फरवरी तक चलेगा और इसका थीम...
फरीदाबाद। विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय 38वें शिल्प मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। लोग घर बैठे अपने मोबाइल और टीवी पर इसका आनंद ले सकेंगे। साथ ही मेला प्राधिकरण के सोशल मीडिया पेज पर पल-पल की जानकारी ले सकेंगे। यह कदम उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा, जो किसी कारणवश मेले में व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच पाते हैं। इसे लेकर पर्यटन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला सात से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेले का थीम ओडिशो को बनाया गया है। पर्यटन निगम की ओर से थीम स्टेट की घोषणा होने के बाद मेला परिसर में ओडिशा के रंग रूप में सजाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। एक ओर जहां मेले की छोटी-बड़ी चौपालों पर उड़िया कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मेला देखने से वंचित रहने वाले लोग इसका सीधा प्रसारण प्राधिकरण के सोशल मीडिया पेज पर लाइव देख सकेंगे। मेले में ओडिशा के 200 से अधिक कलाकार और 80 हस्तशिल्पी कलाकार शामिल होंगे। इसके अलावा मेले में फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए परिधान में रैंप पर वॉक करती दिखेंगी। अधिकारियों में मल्होत्रा के नाम पर चर्चा जारी है।
सीधे प्रसारण से कलाकारों को बड़ी संख्या में मिलेंगे दर्शक : इस बार मेला अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए खासा चर्चा में है। देश-विदेश से आने वाले कलाकार लोक नृत्य, संगीत, नाट्य प्रदर्शन और शिल्पकला का प्रदर्शन करेंगे।
उन कार्यक्रमों को लाइव प्रसारित किया जाएगा, जो मेले का मुख्य आकर्षण हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।