Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSubmit affiliation fee for VIII to Haryana Board till 18

हरियाणा बोर्ड में आठवी के लिए संबद्धता शुल्क 18 तक जमा कराएं

हरियाणा बोर्ड में आठवी के लिए संबद्धता शुल्क 18 तक जमा कराएंई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 13 Jan 2021 03:01 AM
share Share

फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि को बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क सहित 18 जनवरी कर दिया गया है। वहीं विलम्ब शुल्क 5000 रूपये सहित 19 जनवरी से 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 2000 रूपये व अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 8000 रूपये के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिस विद्यालय द्वारा प्रथम बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की है और शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता ली जानी है तो उस विद्यालय को सम्बद्धता शुल्क 8,000 रूपये के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों की ओर से शैक्षिक सत्र 2019-20 की सम्बद्धता के लिए शुल्क जमा नहीं करवाया गया है उस विद्यालय की ओर से सत्र 2019-20 एवं 2020-21 दोंनो वर्षों के लिए सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क जमा करवाया जाना है।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सम्बद्धता आवेदन-पत्र का नया प्रोफार्मा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित शुल्क, नवीनतम समिति का प्रमाण-पत्र, स्टाफ स्टेटमैंट व मान्यता की सत्यापित छायाप्रति सलंग्न की जानी अनिवार्य है। सम्बद्धता आवेदन-पत्र एवं शुल्क दस्ती तौर व डाक के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में जमा करवाया जाना है इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें