Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsStudents from Faridabad Represent District in State-Level Child Scientist Exhibition

स्मार्ट सिटी के सात विद्यार्थी बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में करेंगे प्रतिनिधित्व

फरीदाबाद के छात्रों ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह प्रदर्शनी 28-29 जनवरी को होगी, जिसमें 154 छात्र शामिल होंगे। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 17 Jan 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। गुरुग्राम स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी के सात विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 28 व 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के 154 छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह और जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्मा ने चयनित होने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मिष्टी स्वास्थ्य निगरानी में एआई पर अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगी। वहीं राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-28 के वरुण कुमार ने रोबोट से बचने वाली वस्तु पर अपना मॉडल तैयार किया है। वहीं सराय ख्वाजा स्थित विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा कोमल ने एकीकृत खेती पर और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिही सेक्टर आठ की आठवीं कक्षा की छात्रा साक्षी भारती पुल की ऊंचाई पर अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगी। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर का छात्र तरुण ने ठोस आकार 2डी 3डी पर अपना मॉडल बनाया है। वहीं एनआईटी एक स्थित विद्यालय के छात्र अरुण कुमार ने स्मार्ट क्लीनर और पानी की छात्रा अंशु कुमारी ने संसाधन प्रबंधन में एआई पर मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इन सभी विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें