Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादStudents and Teachers Struggle with Water Crisis at Sohna Government School

राजकीय मिडल स्कूल प्रकाशपुरी पानी आपूर्ति बेहतर नहीं होने से हो रही परेशानी

सोहना खंड के राजकीय मिडल स्कूल प्रकाशपुरी रायसीना में चार महीने से पानी की गंभीर समस्या है। बड़े बोरवेल के खराब होने से छात्रों को मिड डे मील बनाने और शौचालयों के लिए पानी नहीं मिल रहा। पुराने बोरवेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 24 Oct 2024 11:03 PM
share Share

नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। सोहना खंड स्थित राजकीय मिडल स्कूल प्रकाशपुरी रायसीना में पढ़ने वाले विद्यार्थी एवं अध्यापक चार महीने से पानी की आपूर्ति बेहतर नहीं होने से परेशान हैं। पानी नहीं होने से मिड डे मील को पकाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा शौचालय में भी पानी नहीं आ रहा है। इसके शौचालयों में दुर्गंध आ रही है। स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में स्थित बड़ा बोरवेल करीब चार महीने पहले खराब हो गया था। उसके बाद से स्कूल सहित ग्रामीण लोग परेशान हो रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन के काफी पब्लिक हेल्थ विभाग से पत्राचार करने के बाद विद्यालय परिसरमें स्थित पुराने छोटे बोरवेल को मशीन डालकर दोबारा शुरू कर दिया है, लेकिन उसे स्कूल के शौचालय सहित अन्य कई जगहों पर जाने वाली पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया है। इसके चलते विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि इस विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। शौचालय नियमित रूप से साफ नहीं होने से छात्रों एवं स्टाफ के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। दुर्गंध पूरे विद्यालय के माहौल को दूषित कर रही है। वहीं मिड डे मील बनाने के लिए कर्मचारियों को काफी दूर पानी लेकर आना पड़ रहा है।

शौचालय भी हैं टूटे

विद्यालय में पानी की समस्या के अलावा शौचालय भी एक बड़ी समस्या बन गए हैं। रायसीना के पाथवेज विद्यालय प्रबंधन ने शौचालय को दुरुस्त कराया था। अब वह दोबारा से खराब स्थिति हो गए हैं। पाथवेज को शौचालयों की मरम्मत के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया।

पुराने बोरवेल को ठीक करके पानी चालू कर दिया है। हमारा काम केवल बोरवेल चालू करना था। अब शिक्षा विभाग को पाइप लाइन को शौचालय और टंकी से जुड़वाना होगा।

ओम प्रकाश बूरा, एसडीओ, पब्लिक हेल्थ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें