आरओबी के दोनों ओर सीढ़ियां बनाई जाएंगी
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जरूरत के मुताबिक आरओबी के दोनों ओर फुट-ओवरब्रिज या सीढिय़ां आदि बनाई जाएंगी। लोगों...
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जरूरत के मुताबिक आरओबी के दोनों ओर फुट-ओवरब्रिज या सीढिय़ां आदि बनाई जाएंगी। लोगों द्वारा रेलवे लाइनों के ऊपर से पार करने की तकनीक की सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए हरियाणा के लोक निर्माण विभाग के अभियंता-प्रमुख की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान पलवल विधायक दीपक मंगला द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पलवल में कैलाश नगर और मोहन नगर में रेलवे लाइन पर एफओबी बनाने के लिए सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके लिए अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जहां भी जरूरत होगी, वहां पर रेलवे ओवर ब्रिज के साथ फुट-ओवरब्रिज या सीढिय़ां आदि बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वे विभागीय अधिकारियों को आदेश देंगे कि इस बारे में आगामी एक महीने में रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।