Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSolution Camp Organized in Palwal to Address Public Grievances

स्लम में रहने वाले लोगों के बनवाएं आयुष्मान कार्ड: नगराधीश अप्रतिम सिंह

पलवल में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सात शिकायतें आईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। नगराधीश अप्रतिम सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 31 March 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
स्लम में रहने वाले लोगों के बनवाएं आयुष्मान कार्ड: नगराधीश अप्रतिम सिंह

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सात शिकायतें आई, अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शिविर में लोगों की शिकायतें सुन रहे नगराधीश अप्रतिम सिंह ने कहा कि समाधान शिविर के आयोजन की नई पहल शुरू की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को एक ही छत के नीचे सुनकर उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों से निवारण करवाना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुड्डा सेक्टर-2 स्थित स्लम एरिया का निरीक्षण करवाकर वहां रह रहे सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।

सोमवार को उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में नगराधीश अप्रतिम सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ ही उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उनका समयबद्ध निस्तारण किया जाए। स्लम बस्ती में रह रहे सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। समाधान शिविरों में अवैध कब्जे, अवैध अतिक्रमण, फैमिली आईडी, पेंशन व पुलिस सहित अन्य विभागों से सात शिकायतें आईं, जिनका शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें