Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSmart Multi-Level Parking Trial Begins in Faridabad to Alleviate Traffic Congestion

ओल्ड फरीदाबाद की मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग का ट्रायल शुरू

फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद में मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग का ट्रायल शुरू हो गया है। यह अत्याधुनिक पार्किंग 100 गाड़ियों को समायोजित करेगी, जिससे सड़क पर जाम की समस्या कम होगी। इस परियोजना पर 10 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद में बनी मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग का ट्रायल शुरू हो गया है। वाहनों को खड़ा कर टेस्टिंग की जा रही है। इस पांच मंजिला अत्याधुनिक पार्किंग में एक साथ 100 गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी, जिससे सड़क पर लगने वाला जाम खत्म होगा। लोगों को जाम से निजात मिलेगी।इस योजना पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्मार्ट सिटी में पार्किंग की बड़ी समस्या है। शहर के किसी भी इलाके में स्थाई पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट व इसके आसपास के इलाके में पार्किंग की सबसे ज्यादा समस्या है, जिसे देखते हुए पांच साल पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मल्टीलेवल पार्किंग की योजना तैयार की। प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने से पहले अधिकारियों ने दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश और लाजपत नगर मार्केट में जाकर वहां की मल्टीलेवल कार पार्किंग को देखा और उसी की तर्ज पर पार्किंग का निर्माण किया गया।

--

कैसे हो रहा है ट्रायल

पार्किंग स्थल पर अलग-अलग तरह की गाड़ियां खड़ी करके इसके संचालन और तकनीकी सुविधाओं की जांच की जा रही है। पार्किंग में लगाए गए ऑटोमैटिक सिस्टम, सेंसर और सुरक्षा उपायों को परखा जा रहा है जिससे कि इसका उपयोग सरलता और प्रभावी रूप से किया जा सके।

--

परियोजना का उद्देश्य

यह परियोजना फरीदाबाद स्मार्ट सिटी मिशन का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना है। ट्रायल के सफल होने के बाद इसे जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। दूसरी तरफ ओल्ड फरीदाबाद के निवासियों और दुकानदारों ने इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट पार्किंग से सड़क किनारे होने वाली अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी और ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

--

जल्द होगा उद्घाटन

ट्रायल के पूरा होने और अंतिम निरीक्षण के बाद इस पार्किंग को लोगों के लिए खोला जाएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि यह परियोजना शहर के शहरी विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

--

स्मार्ट पार्किंग की खासियत

- पार्किंग में स्मार्ट सेंसर और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जा रहे हैं, जो वाहन चालकों को खाली स्थान की जानकारी देते हैं।

-ऑटोमैटिक टिकटिंग और भुगतान सिस्टम से समय की बचत होगी।

- पार्किंग में सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका मोबाइल ऐप बनेगा, जिसमें लोगों को ये पता चल सकेगा कि पार्किंग किस लोकेशन पर है और उसमें कितनी गाड़ियां खड़ी हैं। यह पूरी तरह से हाईटेक पार्किंग होगी।

--

स्मार्ट पार्किंग में गाड़ियां एक स्लॉट पर खड़ा करने से सेंसर के माध्यम से वह अपने आप खाली स्थान पर पार्क हो जाएगी। ट्रायल के दौरान सभी तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

- अरविंद शेखावत, उप महाप्रबंधक, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लि‌मिटेड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें