लॉकडाउन में मनमानी करने पर छह दबोचे

कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में नियमों की अवेहलना करने पर पुलिस ने अलग-अलग थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 May 2021 03:00 AM
share Share

कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में नियमों की अवेहलना करने पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय के अनुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते प्रदेश सरकार ने गत 3 मई से लॉकडाउन लगाया हुआ है साथ ही धारा-144 भी लगी हुई है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वास्थ्य विभाग व सरकारी आदेशों का पालन करें। लेकिन अभी भी कुछ लोग नियमों की उल्लघंन करने में लगे हुए हैं। जिन पर पुलिस द्वारा प्रतिदिन सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में शहर थाना पुलिस ने कोट मोहल्ला पलवल निवासी रोहताश को दयानंद स्कूल के पास से काबू कर 9 बोतल, एक पव्वा बगैर परमिट वाली शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार खैरकलां मोहल्ला निवासी बबलू व सुंदर को मोहल्ले से ही काबू कर 14 बोतल देशी शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार कैंप थाना पुलिस ने रामनगर निवासी अमीत, श्यामनगर निवासी सागर व जवाहर नगर निवासी जतिन को शराब के नशे में सरेआम हुडदंग करते कैंप चौक सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें