Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSewage Overflow Crisis in Ballabgarh Local Residents Demand Action

पुरानी सब्जी मंडी में सीवर ओवरफ्लो से दिक्कत

बल्लभगढ़ के अहीरवाडा मोहल्ले में पुरानी सब्जी मंडी के पास सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे मुख्य सड़क पर गंदा पानी फैल गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 Oct 2024 10:55 PM
share Share

बल्लभगढ़। शहर के अग्रसेन चौक से मिल्क प्लांट की ओर जाने वाले रास्ते पर अहीरवाडा मोहल्ले के बाहर पुरानी सब्जी मंडी में काफी दिनों से सीवर ओवरफ्लो है। इस कारण जगह-जगह गंदा पानी मुख्य सड़क पर फैला रहता है, जबकि यह शहर की प्रमुख सड़क है। यहां से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। शहर के महाराजा अग्रसेन चौक से मिल्क प्लांट की ओर जाने वाली सड़क से एक कॉलेज सहित चार स्कूलों के हजारों विद्यार्थी प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। इस रोड पर जहां शहर के प्रमुख मोहल्ले अहीर वाडा, पंजाबी मोहल्ला, खटीक वाडा, भाटिया कॉलोनी, भीमसेन कॉलोनी सहित कई अन्य कॉलोनी व सेक्टर-2 है। वहीं इस रोड से शहर के मुख्य बाजार में आने-जाने के लिए अलग-अलग एरिया के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। जिन्हें इस रोड पर जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो से निकलने वाले गंदे पानी के बीच से होकर आना-जाना पड़ता है। इस गंदे पानी से सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को होती है। जिन्हें पूरे दिन गंदे पानी से उठने वाली बदबू के बीच बैठना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अनेकों बार निगम प्रशासन से इस मामले में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

दो विभागों के बीच फंसी सीवर की समस्या

शहर की सीवर व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन की है। शहर में जब भी जहां सीवर की समस्या होती हैं,वहीं अधिकारी अब समस्या का ठीकरा एफएमडीए के सिर फोड़ते नजर आते हैँ। इसी प्रकार का नजारा अहीरवाड़ा के बाहर बहने वाले सीवर के गंदे पानी को लेकर देखा जा सकता है। सीवर की समस्या पुरानी सब्जी मंडी की है, लेकिन निगम अधिकारी एफएमडीए के ऊपर ठीकरा फोड़ रहे हैं। निगम अधिकारियों का तर्क है कि तिगांव रोड की सीवर लाइन काफी भरी चल रही है, जब तक वह खाली नहीं होगी तब तक शहर में सीवर में समस्या खत्म नहीं होगी।

लोग बोले, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही

दुकानदार सुमन कुमार ने बताया कि मेरी दुकान के सामने तीन माह से सीवर ओवरफ्लो हो रहा, जिससे परेशानी बढ़ गई है। कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही। सतीश का कहना है कि हमारी दुकान के पास भी सीवर का गंदा पानी बह रहा है। इस कारण यहां बैठना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। वहीं, विनोद गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक से मिल्क प्लांट वाला रोड सबसे ज्यादा व्यस्ततम रोड है। इसके बाद भी यहां सीवर ओवरफ्लो से निजात नहीं मिल रही।

लाइन नगर निगम की है, लेकिन तिगांव रोड से गुजरने वाली सीवर की बड़ी लाइन काफी भरी है। एफएमडीए के अधिकारियों से संपर्क किया है। तीन से चार दिन में सीवर लाइन दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा।

- विपिन, जेई, फरीदाबाद नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें