Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSewage Crisis in Arya Nagar Students Face Daily Struggles Amidst Unattended Issues

आर्य नगर में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान

बल्लभगढ़ के आर्य नगर में पिछले आठ महीने से सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में समस्या हो रही है। चुनावी माहौल में भी कोई वोट मांगने नहीं आ रहा है। नगर निगम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 1 Oct 2024 11:03 PM
share Share

बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों की गैरजवाबदेही के चलते पिछले आठ माह से आर्य नगर की सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है। सबसे बुरी हालत तीन शिक्षण संस्थानों वाली सड़क की है। इससे यहां हर रोज आने वाले हजारों विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि सीवर का गंदा पानी निकलने के चलते चुनावी माहौल में भी कोई वोट मांगने भी नहीं आ रहा है। आर्य नगर में रावल पब्लिक स्कूल, गंगोत्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आर्य विद्या मंदिर स्कूल चल रहे हैं। यहां हर रोज हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। मिल्क प्लांट सड़क के सामने से एक सड़क सीधे उपरोक्त शिक्षण संस्थानों के सामने से सेक्टर-64 की ओर तक जाती है। इस सड़क पर सीवर का गंदा पानी करीब आठ माह से बह रहा है। इस वजह से यहां से आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। इसी प्रकार सेक्टर-64 में शिक्षण संस्थान वाली गली के बराबर मंदिर वाली गली है। जहां मंदिर के सामने सीवर का गंदा पानी अक्सर बहता रहता है। इस कारण जहां आसपास के लोगों को गंदगी के चलते काफी परेशानी होती है तो वहीं मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं को भी इसी गंदगी के बीच से होकर निकलना पड़ता है।

आर्य नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम चुनाव के बाद शुरू होगा। लाइन बिछाने में समय लगेगा। बावजूद इस समस्या का अस्थाई समाधान अवश्य कराया जाएगा।

- ओपी कर्दम, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें