Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSevere Sewage Issues in Ballabgarh s Vijay Nagar Residents Demand Action

बल्लभगढ़ के विजय नगर में सीवर का गंदा पानी भरा

बल्लभगढ़ के विजय नगर में सीवर व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। गली नंबर-5 में 16 परिवारों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने विधायक और नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 5 Jan 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on

बल्लभगढ़। शहर के विजय नगर सीवर व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। खासकर विजय नगर की गली नंबर-5 में रहने वाले 16 परिवारों को ज्यादा परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि इस संदर्भ में पिछले 15 दिनों से विधायक, नगर निगम के अधिकारी व पूर्व पार्षद से लगातार शिकायत की जा रही है। लेकिन, कोई सुनवाई नही हो रही है। शहर के विजय नगर में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। सर्दी के इस मौसम में गली नंबर-5 के 16 परिवार के सभी लोग सीवर व्यवस्था चौपट होने से बेहद परेशान है। घरों के बाहर भरे गंदे पानी के चलते जहां विजय नगर के लोगों को इस मौसम में भयंकर बदबू से बेहद परेशानी हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर आवाजाही में भी काफी कठिनाई हो रही है। घरों की महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चों को घर से बाहर निकलने में कुछ ज्यादा परेशानी हो रही है। रविवार को भी गलियों में गंदा पानी भरा हुआ था। जहां एक ओर सीवर के चैंबर से गंदा पानी उफान मारकर बाहर आ रहा था, वहीं दूसरी ओर नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर फैल रहा था। गली में जमा लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक, पूर्व पार्षद, निगम अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत की है। लेकिन, किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों की यह भी शिकायत थी कि जब से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। तभी से निगम के सफाई कर्मचारी भी नालियों की सफाई करने नहीं आ रहे है। अब तो इस अव्यवस्था से बेहद परेशान हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा।

जतिन यादव, जेई,फरीदाबाद नगर निगम : एफएमडीए मोहना रोड पर सीवर की सफाई करा रहा है। इस कारण कॉलोनियों से सीवर का पानी निकालने के लिए एफएमडीए ने पंप लगाए हुए हैं, लेकिन पंप समय पर नहीं चलाने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। अभी करीब एक सप्ताह और लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें