Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSensational Murder of Teen in Faridabad Police Under Scrutiny

पुलिस पहले कार्रवाई करती तो बच सकती थी किशोरी की जान

फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। आरोपी ने किशोरी को पहले से धमकी दी थी। घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी और सो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। डबुआ कॉलोनी में गला रेतकर किशोरी की हत्या मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग हत्याकांड से चिंतित हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी काफी समय से किशोरी को जान से मारने की धमकी दे रहा था। ऐसे में पुलिस पहले ही कार्रवाई करती तो किशोरी की जान बच सकती थी। हालांकि जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी डबुआ कॉलोनी में ही परिवार के साथ रहता है। वह कोई काम नहीं करता है। वह वह पीड़ित परिवार को काफी समय से जानता है। बताया जा रहा है कि अप्रैल-2024 में आरोपी युवक मृतका को झांसा देकर घर से भगा लिया था। वह उसे शादी का झांसा दिया था। इसके मृतिका की मां ने डबुआ थाना में शिकायत दी थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। आरोपी को अप्रैल-2024 में ही नूंह के बिछौर से गिरफ्तार किया था। साथ ही किशोरी को बरामद उसका बयान दर्ज किया। किशोरी ने अपने बयान में बताया था कि आरोपी उसे शादी की नियत से भगा कर ले गया था। इसके बाद पुलिस किशोरी के बायन के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 366ए के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी को सितंबर-2024 में जमानत मिली। इसके बाद से वह जेल से बाहर था। सूत्रों की मानें तो तब से आरोपी किशोरी पर शादी करने का दबाव बना रहा था। साथ ही दर्ज कराए मुकदमे को भी वापस लेने को कह रहा था। सूत्र बताते हैं आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस बाबत उसकी मां ने पुलिस को एक शिकायत भी दी थी। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

------

कमरे में सोते समय किया हमला

जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान किशोरी घर में अकेली थी। उसकी मां अपने छोटे बेटे को लेकर किसी काम से बाहर गई थी। बताया जा रहा है ठंड अधिक होने के चलते किशोरी रजाई ओढ़कर कमरे में सो रही थी। दरवाजे की कुंडी खुली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी को किसी तरह इसकी भनक लग गई और चुपके से उसके कमरे में घुस गया और सोते समय उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

------

गले पर कई वार किए

पुलिस सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वारदात के दौरान किशोरी गहरी नींद में थी। हमले के दौरान किशोरी चीख न सके, इसलिए उसने उसके गले पर कई वार किए। गला रेतने से उसकी आवाज दब गई। साथ ही आरोपी उसके हाथ का नस भी काट दिया। ऐसे में उसके शरीर से अधिक रक्त स्त्राव होने से मौके पर ही मौत हो गई।

-----

शोर सुनते ही पड़ोसी दौड़े

बताया जा रहा है कि मृतका की मां करीब साढ़े चार बजे बेटे के साथ घर लौटी। जैसे ही वह कमरे में घुसी देखा वहां खून ही खून बिखरे पड़े थे। उनकी बेटी खून से सनी बिस्तर पर मृत पड़ी थी। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर किराए रह रहे अन्य पड़ोसी व मकान के पड़ोसी दौड़े। किशोरी को मृत पाकर सभी के होश उड़ गए। तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई।

------

आरोपी ने योजना बनाकर की होगी हत्या

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मकान के पहली मंजिल पर रहता है। उसने एक कमरा और रसोई घर किराए पर लिया है। कमरे की सीढ़ी बाहर से है। बताया जा रहा है कि आरोपी मकान के आसपास पहले से ही छिपा होगा। वह इस ताक मे होगा कि कब किशोरी मां बाहर जाए। जैसे ही किशोरी की मां बेटे के साथ घर से बाहर निकली, आरोपी चोरी-छिपे उसके कमरे में घुस गया। उसे कमरे में जाते एक पड़ोसी ने देखा भी था। लेकिन वह आरोपी को पहचान नहीं सका। पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है।

------

पुलिस को जांच में हुई परेशानी

अधिकारियों का कहना है कि सूचना पाते ही थाना डबुआ, डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन इस दौरान मौके पर आसपास रह रहे लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मामले की जांच करने में कुछ देर के लिए परेशानी हुई। हालांकि पुलिस के समझाने पर लोगों ने भीड़ कम किया।

-------

मामले में एक महिला की संलिप्ता सामने आ रही

जानकारी के अनुसार जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी मृतका और उसके परिवार से संपर्क में था। किशोरी से संपर्क बढ़ाने में उसकी एक महिला मदद कर रही थी। वह उसके सहयोग से किशोरी से चोरी-छिपे मिल भी रहा था। ऐसे में पुलिस आरोपी के साथ उस महिला की भी तलाश कर रही है, जिससे पुलिस की जांच तह तक पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-----

वर्जन-

पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है। थाना और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है आरोपी मृतका और उसके परिवार के संपर्क में था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

-कुलदीप सिंह, डीसीपी एनआईटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें