Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSemester exams begin as a precaution in MDU colleges

एमडीयू कॉलेजों में एहतियात के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू,

परीक्षाएमडीयू कॉलेजों में एहतियात के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, -सभी कॉलेजों में कोविड सुरक्षा के किए गए थे इंतजाम-9:30 और 2 बजे से दो पालियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 3 March 2021 11:00 PM
share Share

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर बुधवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान संस्थानों में कोविड को लेकर खासी एहतियात बरती गई थी। प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्षों तक सरकार की ओर से जारी हिदायतों के बीच छात्रों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर संस्थान स्तर पर ही नियुक्त किए गए सुपरवाइजरों व निरीक्षकों की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई गई। गौरतलब है कि संस्थानों में कोविड काल के बाद विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में पहली बार परीक्षा कराई जा रही हैं।

तापमान जांचने और सेनेटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश

कॉलेजों में कोविड को देखते हुए सरकार की ओर से जारी सभी एसओपी का पालन किया गया था। मुख्य प्रवेश द्वार पर ही छात्रों के तापमान की जांच की जा रही थी। वहीं गेट पर हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। इसके अलावा बगैर मास्क के किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एंट्री गेट से लेकर परिसर तक गोले लगाए गए थे। वहीं जगह-जगह शिक्षक भी छात्रों को दूरी बनाए रखने की हिदायत देते दिखे।

कमरे में भी छात्रों को उचित दूरी पर बिठाया गया था।

दो पालियों में परीक्षा हुई सम्पन्न

कॉले्जों में परीक्षा का आय़ोजन सुबह और दोपहर की दो पालियों में किया जाएगा। सुबह 9ः30 से 12ः30 और दोपहर को 2 से 5 बजे तक परीक्षा सम्पन्न हुई। दोनों पालियों में मुख्य परीक्षा निरीक्षक, परीक्षा निरीक्षक आदि कर्मचारियों के लिए सुबह व दोपहर की पाली में ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा कक्ष में छात्रों को पानी की बोतल और पारदर्शी बोतल में हैंड सेनेटाइजर लेकर बैठने की इजाजत दी गई थी। परीक्षा के दौरान भी किसी परीक्षार्थी को मास्क हटाने की आनुमति नहीं मिली। एक बैंच पर एक ही छात्र को बिठाया गया था।

ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में हो रही परीक्षाएं

विश्वविद्यालय की ओर से ये परीक्षाएं ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं। विदेशी छात्र जोकि कोविड के चलते भारत आकर परीक्षा देने में असमर्थ हैं, कोविड संक्रमित या फिर परिजनों के कोविड-19 संक्रमित होने के चलते क्वारेंटाइन किए गए छात्र,कंटनमेंट जोन में रह रहे छात्र या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। जबकि बाकी छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा देनी है। हालांकि जिले के कॉलेजों में ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा के ऑफलाइन विकल्प को ही चुना है।

-----

कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने किया निरीक्षण

उधर, एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने परीक्षाओं का जायजा लेने के लिए परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।

कुलपति ने विश्वविद्यालय के विधि विभाग तथा फार्मेसी विभाग में चल रही यूजी परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा आयोजन में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह अनुपालना करने की बात कही। वहीं एमडीयू परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने भी विश्वविद्यालय और कई संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था जांची।

जारी एसओपी के साथ परीक्षा हुई

डॉ. वंदना मोहला, प्राचार्या, केएल महता दयानंद कॉलेज, एनएच-3

विश्वविद्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह पाल किया गया। प्रवेश द्वार पर ही हाथों को सेनेटाइज करने और तापमान जांचने की प्रक्रिया पूरी की गई। सभी छात्राओं को भी दिशा-निर्देशों के बारे में पूरी तरह जानकारी दी गई है।

आंकड़े एक नजर में

03 मार्च से शुरू हुआ है परीक्षा का दौर

10 है जिले में एमडीयू संबद्ध कॉलेजों की संख्या

07 है जिले में राजकीय कॉलेज

03 है जिले में निजी विश्वविद्यालय

02 पालियों में आयोजि्त हुई परीक्षा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें