क्विज प्रतियोगिता में सराय ख्वाजा को मिला पहला स्थान
क्विज प्रतियोगिता में सराय ख्वाजा को मिला पहला स्थान फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस में जिला स्तरीय साइंस क्विज का आयोजन हुआ। विज्ञान एवं...
शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस में जिलास्तरीय साइंस क्विज का आयोजन हुआ। विज्ञान एवं तकनीक विभाग हरियाणा के आदेशों पर हुई इस प्रतियोगिता में इसमें हरियाणा बोर्ड के स्कूलों से करीब 65 टीमों ने हिस्सा लिया। स्क्रिनिंग, ऑडियो-विडियो और पावरप्वाइंट जैसे राउंड के आधार पर पांच स्कूलों की टीमों का चयन जोनल स्तर के लिए हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से साइंस विषय को लेकर प्रतियोगिताएं शुरू की गई थी। पहले दिन निबंध प्रतियोगिता में 10 छात्रों का चयन हुआ था। जिला विज्ञान विशेषज्ञ एके शर्मा ने बताया कि सोमवार को सीबीएसई स्कूलों के लिए क्विज प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की टीम में शामिल हिमांशु आनंद और अतुल पहले स्थान पर रहे। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच-5 की टीम कविता, स्वाति और रिया ने दूसरा स्थान पाया। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ से राजू, यासिर, अराफत, रोहित की टीम को तीसरा स्थान मिला। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-3 से विकास, रोहित और रत्नसत्यम चौथे स्थान पर रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर से सोमनाथ, हेमा कौ किरण को पांचवा स्थान मिला। मौके पर अरविंद अग्रवाल, रूप किशोर, संदीप गुप्ता, श्रीकृष्णा, ममता अनेजा, मनीष जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।