Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSanitation starts after Sarai Khwaja school is closed for two days

सराय ख्वाजा स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर सेनेटाइजेशन शुरू

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 6 Nov 2020 11:50 PM
share Share
Follow Us on
सराय ख्वाजा स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर सेनेटाइजेशन शुरू

फरीदाबाद। सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्कूल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे स्कूल परिसर को सेनेटाइज कराया जा चुका है। गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार को ही स्कूल में लगाए गए कोविड जांच शिविर में करीब 15 शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। इसके बाद से स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों के बीच डर बना हुआ है। स्कूल में कक्षा एक से 12वीं तक 6 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं, जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा तक में एक हजार से अधिक छात्र हैं। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल छात्रों के लिए खोले जा चुके हैं।

दो नवंबर से पूरी तरह सरकार ने स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। एसे में एहतियात बरतते हुए सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को स्कूल परिसर में शिविर लगाया गया था। इसमें शिक्षकों, मिड डे मील वर्करों व अन्य स्टाफ सदस्यों की जांच की गई, इनमें से 15 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। स्कूल मे दूसरे शिक्षक व छात्र संक्रमण की चपेट में ना आए इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से ये मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था। अधिकारियों के निर्देशों पर स्कूल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल की प्रिंसीपल नीलम कौशिक का कहना है कि शुक्रवार को पूरे स्कूल परिसर को सेनेटाइज किया गया और शनिवार को भी स्कूल को सेनेटाइज किया जाएगा। रविवार को आवकाश रहेगा। इसके बाद तीन दिन के बाद ही स्कूल खुलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें