Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSachin Pilot Appeals for Votes in Faridabad Urges Support for Neeraj Sharma Against BJP

हरियाणा का चुनाव देश की दिशा और दशा तय करने वाला है:सचिन

फरीदाबाद में सचिन पायलट ने चुनावी जनसभा में नीरज शर्मा के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का चुनाव भाजपा के खिलाफ है और लोगों को अपने वोट का सही उपयोग करना चाहिए। पायलट ने भाजपा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 30 Sep 2024 10:51 PM
share Share

फरीदाबाद। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट सोमवार को भड़ानपुरी के गांव पाली में आयोजित चुनावी जनसभा में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा का चुनाव केवल एक राज्य का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव भाजपा के खिलाफ देश की दिशा और दशा तय करने वाला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी वोट खराब न करें और नीरज शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं। सचिन पायलट ने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने जनता की उम्मीदों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अब बदलाव का माहौल है और इस बदलाव में हरियाणा के लोगों को भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पायलट ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मौका है जब जनता भाजपा को हटाकर एक नई शुरुआत कर सकती है। नीरज शर्मा की प्रशंसा करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि नीरज शर्मा को एक बार फिर से मौका दें ताकि वह क्षेत्र का और अधिक विकास कर सकें। पायलट ने कहा कि गांव पाली का संदेश पूरे इलाके में जाता है, और नीरज शर्मा जनता की लड़ाई लड़ने वाले नेता हैं। पायलट ने इस दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों के बीच भाईचारा बिगाड़ने का काम करती है, जबकि कांग्रेस जनता की भलाई के लिए काम करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि फरीदाबाद की सबसे बड़ी जीत नीरज शर्मा की होनी चाहिए। नीरज शर्मा ने जनता से वादा किया कि वह विकास के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें