सेक्टर-3 के अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच बंद
बल्लभगढ़। सेक्टर-3 के सरकारी अस्पताल में बुधवार से आरटीपीसीआर जांच बंद कर दी गई।...
बल्लभगढ़। सेक्टर-3 के सरकारी अस्पताल में बुधवार से आरटीपीसीआर जांच बंद कर दी गई। उसकी जगह रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। इसके लिए अस्पताल में सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी। जिन लोगों ने चार-पांच दिन पहले आरटीपीसीआर जांच कराई थी, उनकी रिपेार्ट अभी तक नहीं मिली है।
सेक्टर-3 के सरकारी अस्पताल में बुधवार को कोविड की जांच कराने वालों को लंबी लाइन लगी थी। इस दौरान मौके पर मौजूद डॉ.शिव प्रसाद दूबे ने बताया कि बुधवार से उनके अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच करने वाला अधिकतर स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हैं। इस कारण रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार ने इस पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सरकार का कहना है कि रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट कुछ ही मिनटों में मिल जाती है और कोरोना की चपेट में आए मरीज को जल्द होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता है। डॉ.शिव प्रसाद दूबे ने बताया कि 4-5 दिन आरटीपीसीआर टेस्ट बंद रहेगा।
कई दिनों से दिक्कत
बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भी पिछले एक सप्ताह से आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं किया जा रहा है। उसकी जगह अब रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में बुधवार को सतीश जैन कॉलोनी, टेक चंद व शारदा नामक महिला आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए आए थे, लेकिन जब प्रबंधन ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मना कर दिया। उसके बाद उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।