किसान आंदोलन से रोडवेज को एक करोड़ का नुकसान
किसान आंदोलन के चलते रोडवेज की बसों को भारी नुकसान किसान आंदोलन के चलते रोडवेज की बसों को भारी नुकसान -टैक्स भरने के बावजूद बल्लभगढ़ से लखनऊ नहीं...
पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और चंडीगढ़ समेत करीब छह रूट बंद, यात्रियों को भारी परेशानी
बल्लभगढ़। हमारे संवाददाता
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज को काफी नुकसान हो रहा है। अकेले फरीदाबाद डिपो को ही करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हाल ही में रोडवेज ने बल्लभगढ़ से लखनऊ के बीच बस चलाने की योजना बनाई थी। विभाग ने टैक्स भी भर दिया था, लेकिन किसान आंदोलन के चलते बस गाजीपुर से होकर नहीं गुजर पा रही है। आंदोलन की वजह से पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और चंडीगढ़ समेत करीब छह रूट बंद हैं। ।
यात्रियों की मांग पर फरीदाबाद डिपो ने बल्लभगढ़ से लखनऊ के बीच बस चलाने की तैयारी शुरू की थी। रोडवेज अधिकारियों ने लखनऊ का दौरा कर बस का टैक्स जमा करा दिया। अधिकारियों को उम्मीद थी कि लखनऊ बस सेवा शुरू हो जाएगी, लेकिन किसानों ने गाजीपुर में दिल्ली डिपो की बस को रोक लिया। उसके बाद फरीदाबाद ने भी बस का संचालन शुरू नहीं किया और मामला अधर में लटक गया।
इन रूटों की नहीं चल रही बसें
किसान आंदोलन के चलते जयपुर, पंचकूला, अमृतसर, ऋषिकेश, हरिद्वार, हमीरपुर, बैजनाथ, शिमला के लिए बसें नहीं चल रही हैं। वहीं, दिल्ली के सिंधू बॉर्डर और गाजीपुर से होकर गुजरने वाली बसें भी बंद हैं। इस कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
चंडीगढ़ के लिए जल्द चलेगी चौथी बस
चंडीगढ़ के लिए फरीदाबाद से अभी तक तीन बसें चल रही हैं। ये बसें वाया केजीपी होते हुए चंडीगढ़ की ओर जा रही है। प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ती देख रोडवेज ने चंडीगढ़ रूट पर चौथी बस चलाने की योजना बनाई है। अधिकारियों का दावा कि चौथी बस 13 जनवरी से अवश्य ही चला दी जाएगी।
रोडवेज को हर दिन दो लाख का नुकसान
रोडवेज के महाप्रबंधक राजीव नागपाल ने बताया कि लखनऊ के लिए बस चलाने की मांग काफी दिनों से चल रही थी। इसी कारण टैक्स भरकर परमिट भी लिया गया था, लेकिन किसानों ने गाजीपुर के पास जाम लगाया हुआ है। इस कारण लखनऊ बस शुरू नहीं हो पा रही है, जिससे नुकसान हो रहा है और यात्री परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा करीब दर्जनभर रूटों की बसें भी नहीं चल रही हैं। इससे फरीदाबाद डिपो को करीब दो लाख रुपये नुकसान रोज हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।