Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRevamping Healthcare Inspection of BK Hospital by Kayakalp Team

अधूरी अग्निशमन की तैयारी देखकर दी नसीहत

फरीदाबाद में कायाकल्प टीम ने बीके अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं और सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की सफाई में सुधार की सराहना की, लेकिन अग्निशमन की अधूरी तैयारियों और ओपीडी परिसर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on
अधूरी अग्निशमन की तैयारी देखकर दी नसीहत

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कायाकल्प की टीम ने बुधवार को बीके अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधन ने टीम के निरीक्षण से पूर्व बीके अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर कर दिया था, लेकिन कायाकल्प की टीम ओपीडी परिसर एवं उसके पास की फाल सीलिंग की खराब हालत और अग्निशमन की अधूरी को देखकर ठीक कराने की नसीहत दे गई। कायाकल्प की टीम में पलवल जिले के डॉ. अतुल, डॉ. सुरेंद्र और डॉ. राधा शामिल थी। सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सरकारी अस्पताल के चिकित्सक दूसरे जिले में जाकर साफ-सफाई और स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं को जायजा लिया जाता है। इसके तहत कायाकल्प की टीम सफाई और हाइजीन, बायोमेडिकल वेस्ट को निपटाने की प्रक्रिया, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार की प्रगति, प्रसूति कक्ष, टीकाकरण कक्ष, लैब, बायो मेडिकल वेस्ट मेडिकल स्टोर, बाहरी रोगी विभाग, और अन्य चिकित्सा कार्य और अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों के बारे में जानकारी ली जाती है। इसके तहत बुधवार को कायाकल्प की टीम बीके अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया

अग्निशमन की अधूरी तैयारी देखकर नाराज हुई टीम

कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण की शुरुआत इमरजेंसी से की थी। टीम के आने की पहले से सूचना के चलते सफाई व्यवस्था काफी बेहतर कर दी गई थी। सफाई को देखकर टीम काफी प्रभावित दिखी। इसके बाद इमरजेंसी में बने नर्सिंग स्टेशन पर ड्यूटी की कर नर्स से बातचीत की और इमरजेंसी रजिस्टर को देखा। इसके बाद ओपीडी में जाकर निरीक्षण किया। यहां पर कायाकल्प की टीम रोगियों की भीड़ को देखकर हैरान रह गई। इस दौरान टीम ने अधिकारियों को दो मरीजों की बीच उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। इसके बाद दंत विभाग की ओपीडी का निरीक्षण किया। यहां पर भी सब कुछ बेहतर लगा। इस दौरान टीम अग्निशमन की अधूरी तैयारी देखकर नाराजगी जाहिर की। वहीं अस्पताल भवन पर सीलन की देखकर उसे ठीक कराने की नसीहत दी। दौरान टीम में लेबर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड, एनआईसीयू सहित कई जगहों का निरीक्षण किया। टीम में बच्चों के वार्ड में सैनिटाइजर रखने की भी सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें