जालसाजों की बात सुनकर 18 दिन बाद हुआ ठगी का अहसास
फरीदाबाद में एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी को जालसाजों ने 40 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। 18 दिन बाद, वीडियो कॉल के दौरान आरोपियों की बातचीत सुनकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर...
फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता केंद्रीय श्रम मंत्रालय से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी को जालसाजों की वीडियो कॉलिंग के दौरान आपसी बातें सुनकर 18 दिन बाद ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने अपने व्हाट्सऐप के डीपी पर मुंबई पुलिस का लोगो लगाया था। डिजिटल अरेस्ट के 18वें दिन उन्होंने देखा कि व्हाट्सऐप की डीपी से मुंबई पुलिस का डीपी हटाया जा रहा है और जोड़ा जा रहा है। इससे उन्हें कुछ शक हुआ। साथ ही, वीडियो कॉलिंग के दौरान आरोपियों का माइक ऑन था, इससे उन्हें ठगी संबंधित कुछ आवाजें सुनाई दीं।
जालसाजों की आपसी बातचीत सुनने के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और तुरंत वीडियो कॉल काट दी। इसके बाद ठगों ने भी दोबारा कोई संपर्क नहीं किया। उन्होंने बताया कि 40 लाख की राशि अपने खातों में डलवाने के बाद भी वह मामले को सुलटाने के लिए और पैसों की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस पर और पैसे डालने में असमर्थता जताई तो ठग आपसी बातचीत में व्यस्त हो गए। इस दौरान जालसाज माइक का बंद करना भूल गए और उन्होंने उनकी आवाजों को सुना, जिसके बाद ठगी का अहसास और पुख्ता हो गया।
तनाव कम होने पर पुलिस को दी शिकायत
पीड़िता का कहना है कि जैसे ही उन्हें साइबर ठगी का आभास हुआ, वह तनाव में आ गई थीं, क्योंकि 40 लाख रुपये उन्होंने बेटी की बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक जमीन बेचकर बैंक खाते में रखी थी। लाखों रुपये की ठगी होने से वह तनाव में आ गईं। इस बाबत उन्होंने मनोचिकित्सक से भी सलाह ली। डॉक्टर की सलाह पर तनाव मुक्त होने के बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी।
शिकायत करने में हुई दिक्कत
पीड़िता का कहना है कि उन्हें साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने में काफी परेशानी हुई। काफी कोशिश के बाद उनका संपर्क हेल्पलाइन के कर्मचारियों से हुआ। कॉल उठाने वाले कर्मचारी ने अपने को दिल्ली में पदस्थापित होना बताया। उसने डायल-112 पर कॉल को ट्रांसफर करने की बात बताई। पीड़िता का कहना है पोर्टल पर भी उन्हें शिकायत करने में दिक्कत हुई। शिकायत करने में उन्हें करीब दो दिन लग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।