Retired Soldier Loses 49 000 to Cyber Thugs Posing as Water Bill Collectors पानी का बिल भरने के नाम पर 49 हजार ठगे , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRetired Soldier Loses 49 000 to Cyber Thugs Posing as Water Bill Collectors

पानी का बिल भरने के नाम पर 49 हजार ठगे

बल्लभगढ़ के सेक्टर-64 निवासी एक सेवानिवृत फौजी ओमप्रकाश से साइबर ठगों ने पानी का बिल भरने के नाम पर 49 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने उसके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 13 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
पानी का बिल भरने के नाम पर 49 हजार ठगे

बल्लभगढ़। सेक्टर-64 के निवासी एक सेवानिवृत फौजी से साइबर ठगों ने पानी का बिल भरने के नाम पर 49 हजार रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं ठगों ने उनके खाते से डेढृ लाख रुपये और निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकें। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-64 निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह नेवी से सेवानिवृत है। उसके पास 3 अप्रैल 2025 को एक नोटिस व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें पानी का कनेक्शन कटने के बारे में बताया गया। वह मैसेज एचएसवीपी विभाग की तरह लग रहा था। जिसने उससे 10 रुपये डालने के लिए कहा।

उसके पहले से एचएसवीपी ने दो बिल बना रखे थे। एक ही आईडी पर उसके चलते उसने 10 रुपये भुगतान करने का प्रयास किया। उसके बाद अपने एचडीएफसी बैंक के खाते से डेबिट कॉर्ड से भुगतान करनी चाही लेकिन वह ट्रांजेक्शन फेल हो गई। उसके पास फेल का मैसेज आया और उसका फोन हैक हो गया। इसी बीच उसके खाते से 49000 रुपये निकल गए। उसके बाद उसके खाते से 60 हजार, 48 हजार और 30 हजार निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पैसे नही निकले। उसके बाद उसने 1930 पर शिकायत की, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।