Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRetired Principal Scammed in Greater Faridabad Police Launches Investigation

सेवानिवृत प्रधानाचार्य से ठगी मामले की जांच तेज

फरीदाबाद में एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने मानव अंग तस्करी का डर दिखाकर उन्हें 24 जनवरी तक डिजिटल अरेस्ट रखा और लगभग 2.75 लाख रुपये अपने खाते में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत प्रधानाचार्य से ठगी मामले की जांच तेज

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। ग्रेटर फरीदाबाद निवासी सेवानिवृत प्रधानाचार्य से ठगी मामले की जांच पुलिस तेज कर दी है। सेंट्रल साइबर थाना की टीम आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। साथ ही अकाउंट होल्डर समेत मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित से बिहार के गया जिला स्थित एक बैंक के खाता में रुपये जमा करवाया था। ऐसे में पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए बैंक खाता संख्या की जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसके होल्डर की पहचान कर रही है। गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग 14 जनवरी से करीब 24 जनवरी तक साइबर ठगी के शिकार बने थे। आरोपियों ने मानव अंग तस्करी का डर दिखाकर उन्हें करीब दस दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। साथ ही उनसे करीब पौने तीन लाख रुपये अपने बैंक खाता में जमा करवाया। आरोपियों ने पीड़ित को लोन लेने के साथ मकान बेचने का भी दबाव बनाया था। हालांकि सीबीआई में कार्यरत भतीजे के कहने पर पीड़ित ने आरोपियों के वीडियो कॉल काट दिया और जालसाजों के चंगुल से बाहर निकल पाए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज किया औार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें