Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादRemarks on Brahmin Samaj in the exams: Techchand Sharma

परीक्षा में ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी निंदनीय: टेकचंद शर्मा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने की पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के इस कृत्य से ब्राह्मण...

हिन्दुस्तान टीम फरीदाबादSun, 6 May 2018 07:05 PM
share Share

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने की पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के इस कृत्य से ब्राह्मण समाज आहत है और इस प्रकार की टिप्पणी समाज के लिए ठीक नहीं है, इससे समाज के लोगों में खासा रोष व्याप्त है।

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ऐसा प्रश्न पूछा गया जिससे साफ पता चलता है कि आयोग में बैठे लोग समाज में जहर घोलना चाहते हैं। हरियाणा में किसे अपशकुन नहीं माना जाता है, प्रश्न के माध्यम से ब्राह्मण समाज के ऊपर टिप्पणी की गई है, जो कि निंदनीय है। कन्या ब्राह्मण की हो या दलित की या फिर किसी अन्य की सभी पूज्यनीय होती है। रंग किसी जाति या समाज कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने सरकार से प्रश्न पत्र बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि परीक्षा में ऐसा कोई भी सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए जिससे समाज किसी भी वर्ग या जाति आपत्ति हो। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विदेश दौरे से वापस आने के बाद बात की जाएगी और इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें