Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादRelief for Faridabad Residents Master Sewer Line Cleaning to Address Overflow Issues

सेक्टर-22, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी की बड़ी सीवर लाइनों की होगी सफाई

फरीदाबाद के सेक्टर-22, 23 और डबुआ में सीवर ओवरफ्लो की समस्या को हल करने के लिए एफएमडीए द्वारा मास्टर सीवर लाइनों की सफाई का कार्य अगले महीने शुरू किया जाएगा। टेंडर जारी कर दिए गए हैं और इस योजना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 23 Nov 2024 11:24 PM
share Share

फरीदाबाद। सेक्टर-22, 23, और डबुआ में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। एफएमडीए की ओर से एनआईटी के पांच सेक्टरों में मास्टर सीवर लाइनों की सफाई कराई जाएगी। इसके बारिश के दौरान लोगों को जलभराव की समस्या से काफी राहत मिलेगी। इसके टेंडर जारी कर दिए गए है। अगले माह सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सेक्टर-22, 23, 50, 52, 56 में पिछले कई वर्षों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सबसे ज्यादा समस्या सेक्टर-22 से 23 चौक तक और सेक्टर-50 के डबुआ कॉलोनी में बनी हुई है। कुछ देर की बारिश में डबुआ कॉलोनी 60 फुट रोड पर घुटनों तक पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों का सड़क निकलना मुश्किल हो जाता है। पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई वाहन चालकों के ऑटो और बाइक बीच रास्ते पानी में खराब हो गई थी। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इन सेक्टरों से 1200 एमएम की मास्टर सीवर लाइन गुजर रही है। अधिकारियों का दावा है कि सीवर लाइनों की कई वर्षों से सफाई न हाेने के कारण यह गंदगी से जमा पड़ी है। जिससे हल्की बारिश में सड़कों पर जलभराव हो जाता है। इसे देखते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने पांच सेक्टरों से गुजर रही मास्टर सीवर लाइनों की सफाई की योजना तैयार की है। इसके लिए किसी एक एजेंसी को एक वर्ष के लिए ठेका दिया जाएगा। इस योजना पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मास्टर सीवर लाइनों की सफाई कराई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को टेंडर लगाया गया है। मुख्य सीवर लाइनों की सफाई होने के सीटीपी तक पूर्ण मात्रा में पानी पहुंचेगा। लोगों को सड़कों पर होने वाले जलभराव से निजात मिलेगी।

- विशाल बंसल, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें