अहीरवाड़ा मोहल्ले में सीवर की हुई सफाई
बल्लभगढ़ के अहीरवाड़ा मोहल्ले में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों को राहत मिली। विधायक मूलचंद शर्मा की सख्ती के बाद 24 घंटे में सीवर की सफाई की गई। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने पुरानी...
बल्लभगढ़। शहर के अहीरवाड़ा मोहल्ले के बाहर पिछले कई माह से सीवर ओवरफ्लो से परेशान लोगों ने गुरुवार को लाइन साफ किए जाने से राहत की सांस ली। विधायक मूलचंद शर्मा की सख्ती के बाद 24 घंटे में सीवर की सफाई की गई। विधायक ने बैठक में बुधवार को एफएमडीए और निगम अधिकारियों को फटकार लगाई थी। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सीवर की सफाई वाली मशीन को लेकर गुरुवार की सुबह पुरानी सब्जी मंडी के बाहर पहुंच गए। जहां उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद सीवर व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया। इस दौरान निवर्तमान पार्षद दीपक यादव स्वयं मौजूद थे।
बता दें कि शहर के महाराजा अग्रसेन चौक से मिल्क प्लांट की ओर जाने वाली सड़क से एक कॉलेज सहित चार स्कूलों के हजारों विद्यार्थी प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। इस रोड पर जहां शहर के प्रमुख मोहल्ले अहीर वाडा, पंजाबी मोहल्ला, खटीक वाडा, भाटिया कॉलोनी, भीमसेन कॉलोनी सहित कई अन्य कॉलोनी व सेक्टर-2 है, वहीं इस रोड से शहर के मुख्य बाजार में आने-जाने के लिए अलग-अलग एरिया के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। जिन्हें इस रोड पर जगह-जगह सीवरओवर फ्लो से निकलने वाले गंदे पानी के बीच से होकर आना-जाना पड़ता है। इस गंदे पानी से सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को होती है। जिन्हें पूरे दिन गंदे पानी से उठने वाली बदबू के बीच बैठना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि अनेकों बार निगम प्रशासन से इस मामले में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी।
लाइन नगर निगम की है। जिसमें एक मैनहोल के चलते परेशानी आ रही थी, जिसे तोड़कर ठीक कराकर लाइन को चालू कर दिया गया है।
विपिन जेई, फरीदाबाद नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।