Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRealtek Director Attacked by Armed Assailants in Ballabgarh - CCTV Footage Goes Viral

मुकदमा वापस न लेने पर सरेआम कंपनी निदेशक के हाथ-पैर तोड़े

बल्लभगढ़ के दशमेश प्लाजा में रविवार को बदमाशों ने रियलटेक कंपनी के निदेशक पर हमला किया। सरिये से लैस हमलावरों ने उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। यह हमला सीसीटीवी में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 10 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमा वापस न लेने पर सरेआम कंपनी निदेशक के हाथ-पैर तोड़े

बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-20बी स्थित दशमेश प्लाजा में रविवार दोपहर सरिये से लैस बदमाशों ने रियलटेक कंपनी के निदेशक के हाथ-पैर तोड़ दिए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस न लेने पर यह हमला किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-19 निवासी राजेश भारद्वाज प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का कारोबार करते हैं। सेक्टर-20 बी स्थित दशमेश प्लाजा में उनकी कंपनी का कार्यालय है। उनकी कुछ जमीन ग्रेटर फरीदाबाद में है तो कुछ जमीन ग्रेटर नोएडा के मोतीपुर और तीलवाड़ा में है। उनकी ग्रेटर नोएडा की जमीन पर कब्जा कर बेचा जा रहा है। जब उन्होंने जमीन बेचने पर मुकदमा दर्ज करवाया तो आरोपी आक्रोशित हो गए। कुछ दिन पहले उनके कार्यालय पहुंचकर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गई थी। वहीं, फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने का मामला ओल्ड फरीदाबाद थाना में दर्ज हो चुका है। इसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह दशमेश प्लाजा पहुंच गए थे। जब वह कार से उतरकर अपने दफ्तर के लिए जा रहे थे तभी वहां खड़े एक युवक ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद वहां खड़े सरिये से लैस बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में उनके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया।

लोग तमाशबीन बने रहे

जब बदमाश कंपनी निदेशक पर हमला कर रहे थे तो वहां पर लोगों की भीड़ भी जमा थी, लेकिन बदमाशों की दहशत की वजह से आस-पास जमा लोग उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आ सके। उनकी कार के चालक ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमका दिया। आरोपी कंपनी मालिक को धमका रहे थे कि यदि दर्ज करवाए गए मुकदमे वापस नहीं लिए तो अगली बार हत्या कर दी जाएगी।

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम यूपी रवाना

इस मामले में सेक्टर-11 पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जमीन के विवाद में हमला किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम यूपी के लिए रवाना हो गई है। पुलिस जल्द ही मामला दर्ज कर लेगी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली जा चुकी है। हमला करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें