विराट त्यागी ने 84 गेंदों पर लगाया दोहरा शतक
फरीदाबाद में डीपीएसजी कप के लीग मैच में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल को 259 रनों से हराया। रावल ने 311 रन बनाए, जिसमें विराट त्यागी ने 211 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।...

फरीदाबाद। डीपीएसजी कप के लीग मैच में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल को करारी शिकस्त दी। मुकाबले में रावल स्कूल ने 259 रनों से जीत दर्ज की। सीकरी गांव स्थित डीपीएसजी स्कूल मैदान पर क्रिकेट मुकाबला खेला गया। डिस्कवरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रावल इंटरनेशनल स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से विराट त्यागी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 211 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 26 चौके और 12 छक्के शामिल थे। उनके साथ देव भड़ाना ने भी शानदार 83 रन बनाए। जवाब में डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल की टीम मात्र 52 रन पर सिमट गई। रावल की तरफ से देव भड़ाना ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके, वहीं शिवम ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए। वंश कुमार ने भी 2 ओवर में 2 विकेट चटकाए। रावल इंटरनेशनल स्कूल ने यह मुकाबला 259 रनों से जीत लिया। तूफानी बल्लेबाजी के लिए विराट त्यागी को ‘मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनका यह प्रदर्शन लंबे समय तक यादगार रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।