छापा मारकर अगवा मासूम को रायबरेली से बरामद किया
फरीदाबाद। संत नगर से अपह्रत ढाई साल के एक मासूम को फरीदाबाद पुलिस ने सकुशल
फरीदाबाद। संत नगर से अपह्रत ढाई साल के एक मासूम को फरीदाबाद पुलिस ने सकुशल 600 किलोमीटर दूर रायबरेली के एक गांव से सुरक्षित बरामद कर लिया है। सीआईए सेक्टर-30 व सेक्टर-17 थाना पुलिस की ओर से सयुंक्त रूप से चलाए गए रातभर के ऑपरेशन के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली।
बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। देर शाम बच्चे को लेकर पुलिस की टीम फरीदाबाद पहुंची। अभी तक बच्चे के अपहरण की मंशा के पीछे छिपे कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि इस संबंध में रविवार को पुलिस वारदात को लेकर खुलासा करेगी।
संत नगर में रहने वाला इरफान एक सर्विस स्टेशन पर काम करता है। उसके पड़ोस में रायबरेली के गांव बिछियान का अहमद रहता है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इरफान का ढाई वर्षीय बालक गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे इशान घर के बाहर गली में खेल रहा था। जहां से अचानक वह गुरुवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। पड़ोसी अहमद भी उस बालक को खोजने में उसके परिजनों के साथ रहने का नाटक करता रहा। अगले दिन आरोपी अहमद उस बालक को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित अपने गांव ले गया। काफी देर तक बालक का कोई अता पता नहीं चल सका तो परिजनों ने इसकी सूचना सेक्टर-17 थाना पुलिस को दे दी। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने बच्चे के अपहरण को गंभीरता से लेते हुए उसे सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सीआईए सेक्टर-30 विमल कुमार व सेक्टर-17 थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें बनाई। इनमें एक टीम संत नगर इलाके में सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुट गई। दूसरी टीम शक के आधार पर आरोपी अहमद के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाकर उसका पीछा करती रही। शुक्रवार सुबह से लेकर रात भर बच्चे की तलाश में पुलिस ने ऑपरेशन चलाया। इसे लेकर पुलिस की टीम आरोपी अहमद के रायबरेली स्थित गांव पहुंच गई। जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
बच्चे को देता था गोल गप्पे, टॉपी
पुलिस और परिजनों की मानें तो पड़ोसी आरोपी अहमद पिछले पांच दिनों से ढाई वर्षीय इकलौते बेटे को कभी गोल गप्पे खिलाता था तो कभी कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे खुश करता था। उसे टॉपी देकर बहलाने का काम किया जाता रहा। बच्चे को कभी वह गोदी में खिलाता तो कभी बाइक पर ले जाकर घुमाता। इसके पीछे उसकी क्या मंशा रही है, इस बारे में पुलिस उससे जानने में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज से शक हुआ पक्का
सेक्टर-17 थाना प्रभारी अमित कुमार बच्चे के अपहरण की सूचना पर तुरंत पुलिस टीम के साथ संत नगर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसी बीच एक फुटेज में पड़ोसी अहमद की हरकत संदिग्ध नजर आई। स्थानीय लोगों ने भी पूछताछ में बताया कि उस बालक को उसकी बाइक पर जाते हुए देखा गया। इसके आधार पर पुलिस को उस पर शक होता चला गया। हालांकि अपहरण की रात खुद आरोपी अहमद बालक को परिजनों के साथ तलाश कराने में जुटा रहा। शुक्रवार सुबह वह बालक को लेकर यहां से फरार हो गया। उसके गायब होने के साथ-साथ पुलिस टीम भी उसके पीछे लग गई।
पुलिस आयुक्त पल-पल की लेते रहे जानकारी
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह बच्चे के बारे में चले ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों से पल-पल की जानकारी लेते रहे। जब पुलिस टीम को बालक बरामद करने में कामयाबी मिली तो उन्होंने टीम में शामिल अधिकारियों की फोन पर पीठ थपथपाई। देर शाम करीब 7 बजे पुलिस की टीम रायबरेली से बालक को सकुशल लेकर फरीदाबाद पहुंची। जहां परिजनों की अपह्रत बालक को सकुशल देख आंखें नम हो गई।
बच्चे को देख चेहरे पर आई मुस्कान
संत नगर में रहने वाले इरफान के तीन भाई इकबाल, सन्नी व अरबाज और एक बहन हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की कोसी कलां के रहने वाले हैं, लेकिन वर्षों से यह परिवार संत नगर में ही रहता है। इरफान का इकलौता ढाई वर्षीय बेटा इशान व 7 वर्षीय एक बेटी है। गुरुवार शाम जब इशान अचानक गायब हो गया तो परिवार के लोग बेहाल हो गए। दरअसल, एक महीने पहले इरफान की मां का निधन हो गया था। यह परिवार अभी तक सदमे में डूबा रहा। इसी बीच इशान गायब होने से परिवार पर एक और दुखों का पहाड़ टूट गया, लेकिन फरीदाबाद पुलिस के सराहनीय कार्य की बदौलत परिवार के चेहरे पर फिर से मुस्कान छह गई।
रात भर कहां रखा बालक, यह जानने में जुटी है पुलिस
ढाई वर्षीय बालक बिना परिजनों के रात में नहीं रह सकता। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर रात के वक्त आरोपी ने बच्चे का अपहरण करके कहां छिपाया। कहीं इस अपहरण कांड में उसके साथ और लोग तो नहीं संलिप्त हैं। इन सब सवालों का जवाब पुलिस रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देगी। आखिर अपहरण के पीछे इसकी क्या मंशा रही है।
फरीदाबाद पुलिस को ट्वीट पर मिल रही हैं बधाई
संत नगर से अगवा ढाई साल के बालक इरफान की सकुशल बरामदगी को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर लोगों की ओर से इस सराहनीय कार्य पर फरीदाबाद पुलिस को बधाई मिल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।