Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादPublic health facility of government hospital in Palwal awarded with Rejuvenation Award

पलवल में सरकारी अस्पताल की पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी को किया गया कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित 

सरकारी अस्पताल की पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी को किया गया कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित फैसिलिटी को किया गया कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित पलवल हमारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 12 Oct 2020 11:50 PM
share Share

पलवल। सरकारी अस्पताल की पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के चलते स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प असेसमेंट सितंबर के महीने में किया गया था। इस असेसमेंट के दौरान अस्पतालों को सात भागों में जांचा गया था। जिसमें अस्पताल की देखरेख, साफ-सफाई, सपोर्ट सर्विस, बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इनफेक्शन कंट्रोल, हाइजीन प्रमोशन, बिलॉन्ग बाउंड्री वॉल, एक्टिविटी को जांचा गया।

पिछले महीने हुआ था असेसमेंट

सितंबर माह में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प असेसमेंट हुआ था। कायाकल्प असेसमेंट फरीदाबाद, मेवात और गुरूग्राम की जिला क्वालिटी टीम द्वारा किया गया। टीम ने अस्पतालों में साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इनफेक्शन कंट्रोल और हर्बल गार्डन की खूब सराहना की। पहली बार जिला पलवल की संस्थाओं को कायाकल्प असेसमेंट के लिए नॉमिनेट किया गया। इसमें नागरिक अस्पताल पलवल, एसडीएम होडल, सीएचसी दूधौला, सीएचसी औरंगाबाद, पीएचसी अल्लीका, पीएचसी अमरपुर को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अल्लीका ने पीएचसी में प्रथम स्थान हासिल किया और पिछले चार वर्षों से यह स्थान बरकरार रखने के लिए सीएमओ ने पीएचसी अल्लीका के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज को बधाई दी और आगे भी खूब मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अधिकारी- सीएमओ डॉक्टर ब्रह्मदीप ने बताया कि उन्होंने क्वालिटी टीम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की व उन्हें भविष्य में भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिला पलवल को पहली बार पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनका कहना था कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने सभी से आह्वïान किया कि अपने जन्मदिन या घर के किसी और महत्वपूर्ण कार्य को सेलिब्रेट करने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सके और इसका लाभ हमारे आगे आने वाली पीढ़ी भी उठा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें