Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPrivate schools will not open in winter holidays

शीतकालीन अवकाश में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल

शीकतालीन अवकाश के दौरान निजी स्कूलों को कोई राहत नहीं मिलेगी। स्कूलों में निर्धारित दिनों तक पढ़ाई का शेड्यूल पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में डाली गई निजी स्कूलों की याचिका पर शिक्षा...

हिन्दुस्तान टीम फरीदाबादTue, 2 Jan 2018 05:31 PM
share Share
Follow Us on

शीकतालीन अवकाश के दौरान निजी स्कूलों को कोई राहत नहीं मिलेगी। स्कूलों में निर्धारित दिनों तक पढ़ाई का शेड्यूल पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में डाली गई निजी स्कूलों की याचिका पर शिक्षा निदेशालय ने ये जवाब दिया है। वहीं स्पष्ट किया है कि याचिका बगैर ठोस कारण के साथ दायर की है। ऐसे में कोर्ट में मामला पहुंचने से राहत मिलने की आस लगाए बैठे स्कूलों को झटका लगा है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इसके बाद फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले निजी स्कूलों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें गुरमीत राम रहीम मामले के बाद स्कूलों में हुई छुट्टियों के चलते इन 220 दिन पढ़ाई नहीं होने का हवाला देते हुए छुट्टियां रद्द करने की मांग की गई थी। इसके बाद कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय को मामले पर जवाब देने के आदेश दिए थे।

234 शैक्षिक दिवस होने का हवाला

निदेशालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण के मुताबिक सरकारी, ऐडेड और निजी स्कूलों के कैलेंडर के मुताबिक स्कूलों में 234 शैक्षिक दिवस पड़ते हैं। इनमें 45 दिन शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश, 11 दिन दूसरे शनिवार, 46 दिन रविवार, 25 दिन राजपत्रित अवकाश और चार दिन सामान्य अवकाश शामिल हैं। ऐसे में निदेशालय ने स्कूल खोलने की इजाजत देने की याचिका को खारिज कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें