Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादPreparations Begin for 38th International Surajkund Crafts Mela with Competitions and BIMSTEC Participation

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में प्रतियोगिताएं होंगी

फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले का आयोजन 7 से 23 फरवरी तक होगा। बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और बिम्सटेक देशों की मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 20 Nov 2024 11:00 PM
share Share

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड की मनमोहक वादियों में लगने वाले 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। मेले में बच्चों के लिए रोजाना कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्द एजेंसी नियुक्त की जाएगी। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन इस बार सात फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। हट्स बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ साफ सफाई की जा रही है। हर साल मेले में पर्यटकों के साथ छात्रों को लुभाने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिसमें फेस पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता. फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता. कविता प्रतियोगिता. स्लोगन लेखन आदि। मेले में छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं और पर्यटकों को रंगीन कलाकृतियां दिखाते हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतियोगिताओं कराने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। अगले सप्ताह खुलने वाले टेंडर में किसी एक एजेंसी को प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

मेले में रहेगी बिम्सटेक की मुख्य भागीदारी

संभावना है कि इस बार मेले में बिम्सटेक की मुख्य भागीदारी रहेगी। बिम्सटेक सात देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सदस्य हैं।

मेले में 1100 से अधिक हटस बनेंगे

मेले से बिम्सटेक के जुड़ने के साथ ही सूरजकुंड परिसर में तैयारी शुरू की गई है। इस बार मेले में 1100 से अधिक हटस होंगी। वीआईपी गेट के पास पहले से ही कई हटस तैयार हैं। आमतौर पर यहीं थीम स्टेट जोन बनाया जाता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी बड़ी चौपाल

दिल्ली गेट के पास बड़ी चौपाल पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। एक चौपाल वीआइपी गेट के पास है और दूसरी चौपाल छत्तीसगढ़ गेट के नजदीक निचले हिस्से में है। ऐसे में मेले में तीन चौपालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

सूरजकुंड मेले में प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी किसी एक एजेंसी काे सौंपी जाएगी। इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं।

- यूएस भारद्वाज, सूरजकुंड मेला अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें