Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPreparation for Mahakumbh Meeting Held at Hanuman Temple in Faridabad

महाकुंभ के लिए 25 को स्वयंसेवक रवाना होंगे

फरीदाबाद में सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में महाकुंभ में भाग लेने के लिए बैठक आयोजित की गई। सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तैयारी की। 25 जनवरी को स्वयंसेवकों का दल रवाना होगा, जो टॉर्च, मेडिकल किट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 19 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए रविवार को सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्केट एनआईटी एक में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और महाकुंभ में जाने के लिए रुपरेखा तय की। इस दौरान फुल ड्रेस रिहर्सल का भी आयोजन किया गया। मुख्य रूप से रेडक्राॅस से बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री मौजूद थे। मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने को लेकर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और महाकुंभ में सभी जाने वाले लोग श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ भाटिया ने बताया कि, स्वयंसेवकों का दल 25 जनवरी रात साढ़े नौ बजे सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक से रवाना होगा, जो कि अपने साथ टॉर्च, मेडिकल किट, थर्मामीटर, झंडे, फोल्डिंग बैड, दरी, मास्क, रस्सी, लाठी, चाय की केतली, एक्सटैंशन बोर्ड, बाल्टी, मग, शीशा, सेफ्टी पिन, सुई धागा, भजन मंडली का सामान, कैंची सहित खाद्य सामग्री लेकर जाएंगे। वहां पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि महाकुंभ में फरीदाबाद से रवाना होने वाला दल पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है और इस कुंभ को यादगार बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज रेडक्राॅस सोसाइटी से आए गणमान्य लोगों ने महाकुंभ में फर्स्ट एड के साथ अन्य प्रकार की जरूरी जानकारी दी, जिन्हें दल के सभी सदस्यों को ने ग्रहण किया और इसका लाभ उन्हें महाकुंभ में मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें