Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादPostgraduate admission in colleges again by January 25

कॉलेजों में स्नातकोत्तर दाखिले को 25 जनवरी तक फिर से मौका

मौकाले को 25 जनवरी तक फिर से मौका -उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तिथि -कॉलेजों की मांग पर दोबारा खोला गया है दाखिला पोर्टल -फिजिकली...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 19 Jan 2021 11:50 PM
share Share

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीय़ू) कॉलेजों में अभी तक दाखिला नहीं ले सके छात्र रिक्त सीटों पर दाखिला पा सकते हैं। दरअसल, उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले को एक और मौका दिया गया है। कॉलेजों में स्नातकोत्तर दाखिले के लिए छात्र 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में निदेशालय की ओर से सोमवार देर शाम निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही दाखिला पोर्टल भी दोबारा से ओपन कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र दाखिले की दौड़ में शामिल होने से रह गए थे उन्हें राहत मिलेगी।

तीसरी बार आगे बढ़ाई दाखिले की अंतिम तिथि

जिले के स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले के लिए छात्रों को तीसरी बार बार मौका दिया जा चुका है। कॉलेजों में मेरिट सूची जारी होने के बाद सबसे पहले 22 दिसंबर तक दाखिले की तिथि तय की गई थी। वहीं इसके बाद सीटें खाली रहने पर 28 दिसंबर से दाखिले की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई और फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिले का दौर शुरू हुआ था। दाखिले के लिए छात्रों को पांच जनवरी तक मौका मिला था। लेकिन पांच जनवरी के बाद भी कई कोर्सों में सीटें नहीं भरने पर 11 जनवरी तक दाखिला शेड्यूल आगे बढ़ाया गया। वहीं अब तीसरी बाद दाखिले का शेड्यूल जारी कर 25 जनवरी तक मौका दिया गया है।

24 नवंबर से शुरू हुआ था दाखिले का दौर

कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए एक बार फिर से दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है। कॉलेजों में स्नातकोत्तर कोर्सो में दाखिला प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हुई थी। इसके बाद 17 दिसंबर को मेरिट सूची जारी की गई थी और मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों को 22 दिसंबर तक फीस जमा कराने का मौका दिया गया था। वहीं इसके बाद से कॉलेज स्तर पर भी दाखिले का दौर शुरू किया गया था। निदेशालय की ओर से दाखिले की तिथि आगे बढ़ने पर छात्रों को फिर से करीब सप्ताह भर का अतिरिक्त समय मिला है।

कॉलेजों की मांग पर बढ़ाई गई सीमा

निदेशालय के आदेशानुसार कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया ऑफलाइन ही पूरी की जाएगी निर्धारित तिथि यानि 25 जनवरी तक छात्र कॉलेजों में आवेदन कर दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को दस्तावेजों की फिजिकल वेरिफिकेशन करानी होगी और इसके बाद कॉलेज स्तर पर ही मेरिट सूची जारी की जाएगी। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि स्नातकोत्तर में दाखिले को ये आखिरी बार मौका दिया गया है। इसके बाद दाखिले के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए मौके का फायदा उठाते हुए समय सीमा में कॉलेजों को दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेशानुसार पूरी होगी दाखिला प्रक्रिया

डॉ. एमके गुप्ता, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-16

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिले की तिथि 25 जनवरी तक बढा दी गई है। इस बारे में निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। छात्र अपने दस्तावेज के साथ कॉलेज पहुंचकर दाखिला ले सकते हैं। छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही फीस का भुगतान करना पड़ेगा। पोर्टल पर पंजीकरण के लिए भी विकल्प शुरू हो चुका है। आदेशानुसार जहां सीटें खाली हैं वहा दाखिले की प्र्त्रिरया शुरू की जाएगी।

कॉलेजों में स्नातकोत्तर का शेड्यूल

24 नवंबर आवेदन का दौर शुरू

10 दिसंबर आवेदन का आखिरी दिन रहा

13 दिसंबर वेरिफिकेशन प्र्त्रिरया हुई पूरी

17 दिसंबर मेरिट सूची हुई जारी

22 दिसंबर फीस भुगतान का मौका

28 दिसंबर फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिले शुरू

25 जनवरी दाखिले की अंतिम तिथि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें