वायु प्रदूषण की वजह से पलायन कर रहे परिंदे
फरीदाबाद में प्रदूषण का असर पक्षियों और पशुओं पर पड़ रहा है। पक्षी स्वच्छ वातावरण की तलाश में पलायन कर रहे हैं, जबकि मोर प्रदूषण के कारण बीमार हो रहे हैं। जंगली पशु भी बाहर नहीं निकल रहे हैं और सांस...
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव लोगों के अलावा पक्षियों पर भी पड़ रहा है। प्रदूषण की वजह से सुबह के समय पक्षियों की चहचहाहट आवाज अब कम हो गई है। पक्षी प्रदूषण के चलते पलायन कर रहे हैं। वह स्वच्छ वातावरण वाले क्षेत्रों में जा रहे हैं। प्रदूषण सामान्य होने के बाद दोबारा से लौट आएंगे। स्मार्ट सिटी में 20 दिनों से प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में चल रहा है। प्रदूषण का स्तर 200 से अधिक बना हुआ है। वहीं 16 नवंबर को प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होकर 367 पहुंच गया था। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव आम जन जीवन पड़ रहा है। प्रदूषण की वजह से कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ गई है। प्रदूषण से पक्षी भी अछूते नहीं हैं। इस माहौल में उन्हें भी सांस लेने में मुश्किल हो रही है। इसके अलावा प्रदूषण की वजह से उनकी प्रजनन क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वन्य जीव संरक्षण विभाग के अनुसार तोते एवं कबूतर ऐसे स्थानों की ओर जा रहा है, जहां प्रदूषण नियंत्रण में हैं और वातावरण किसी भी तरह से उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।
मोर हो रहे हैं बीमार
वन्य जीव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोर एक भारी पक्षी होता है। ऐसे में वह बहुत देर तक और ऊंचाई पर नहीं उड़ सकता। इसके चलते मोर प्रदूषण की चपेट अधिक आ रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदूषण की वजह से वह अपने क्षेत्र को छोड़कर इधर-उधर नहीं जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले दो माेर बीमार हुए थे। उनके स्वस्थ होने के अरावली में छोड़ दिया गया, जहां शहर की अपेक्षा अधिक साफ हवा है।
पशु भी हो रहे हैं बीमार
पक्षियों के अलावा पशुओं पर भी प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण की वजह से जंगली पशु अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उन्हें भी सांस लेने में परेशानी हो रही है।
प्रदूषण का प्रभाव पक्षियों एवं पशुओं दोनों पर पड़ रहा है। यह मौसम पक्षियों के प्रजनन का होता है। प्रदूषण से उनकी प्रजनन क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा वह पलायन करके स्वच्छ हवा वाले वातावरण में जा रहे हैं। पक्षियों में सबसे अधिक प्रभाव मोर पड़ रहा है।
-डॉ. अंशु, पशु विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।