शहर में पार्षद बनने के चाह रखने वालों ने शहर में लगाए जगह-जगह होर्डिंग
फरीदाबाद में नए चुनावी मौसम की शुरुआत होते ही नेताओं में पार्षद बनने की होड़ मच गई है। त्योहारी सीजन में शहर में अवैध होर्डिंग्स लगाकर उम्मीदवार अपनी चुनावी तैयारी दिखा रहे हैं। वार्डों में लोग संपर्क...
बल्लभगढ़, संवाददाता। प्रदेश में नई सरकार का गठन होते ही फरीदाबाद नगर निगम का पार्षद बनने की चाह रखने के लिए नेताओं में कुलबुलाहट हो चुकी है। त्योहारी सीजन में इन लोगों ने शहर में जगह-जगह अवैध रूप से होर्डिँग लगाकर जहां एक ओर शहरवासियों को बधाई दी है, वहीं दूसरी ओर होर्डिंग पर पार्षद पद उम्मीदवार लिखवाकर यह भी बता दिया कि वह भी चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। बल्लभगढ़ की कॉलोनियों, गलियों व मोहल्लों सहित शहर की प्रमुख रोड पर जगह-जगह खंबों पर इन दिनों होर्डिंग की भरमार है। जिनमें से अधिकत्तर होर्डिंग उन लोगों के हैं, जो पार्षद पद के लिए चुनावी दंगल में उतरने की या तो स्वयं तैयारी कर रहे हैं या फिर वह अपनी पत्नी को चुनाव समर में उतारने के लिए आतुर है। दीवाली के मौके पर इन लोगों ने अपने-अपने चहेते नेताओं के फोटो युक्त होर्डिंग तैयार कराकर खंबो में लगवा दिए। एक वार्ड से चार से पांच पार्षद पर उम्मीदवार अभी से ही अपने नेताओं से टिकट पाने के लिए जुगत बैठा रहे हैँ। इतना ही नहीं यह लोग अभी से ही अपने-अपने वार्ड में लोगों से संपर्क करने में जुट चुके हैँ।
निगम पार्षद बनने के लिए कुछ खास लोगों ने पूरी तरह कमर कस ली है। कोई अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतारने की तैयार कर रहा है तो कोई अपने चाचा को चुनाव में उतारने के लिए तैयारीेमें जुट चुके है। प्रदेश सरकार ने हालांकि अभी तक फरीदाबाद नगर निगम चुनावों की घोषणा नहीं की हैं, लेकिन नेताओं में जिले की बड़ी पंचायत का सदस्य बनने की चाह तेज हो चुकी है।
करण सिंह, संयुक्त आयुक्त, फरीदाबाद नगर निगम : शहर में होर्डिँग लगाने वालों ने किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली है। जल्द ही शहर से पूरी तरह होर्डिग हटवा दिए जाएंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।